विज्ञापन

Gwalior News: मर्डर केस के आरोपी ने जेल के अंदर से फरियादी को धमकाया; आम आदमी पार्टी ने ये मुद्दा उठाया

Gwalior News: आम आदमी पार्टी ने सवाल किया कि उसके हाथों में हड़कड़ी है वो पुलिस सुरक्षा में होने के बाद कैसे वीडियो रिकॉर्ड कर करवा रहा है? पुलिस सुरक्षा में होने के बाद भी कैसे खुलेआम धमकी भरा गाना लगाकर वीडियो अपलोड कर रहा है? पुलिस की सुरक्षा में क्यों चूक हो रही है? ये सब जेल में बंद कैदी कर रहा है तो जेल में क्या हो रहा है?

Gwalior News: मर्डर केस के आरोपी ने जेल के अंदर से फरियादी को धमकाया; आम आदमी पार्टी ने ये मुद्दा उठाया
Gwalior News: मर्डर केस के आरोपी ने जेल के अंदर से फरियादी को धमकाया; आम आदमी पार्टी ने ये मुद्दा उठाया

Gwalior News: ग्वालियर शहर में हुए बहुचर्चित अनीता गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी आकाश जादौन जेल से रील बनाकर फरियादी जय गुप्ता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. यह सनसनीखेज आरोप आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट ने लगाते हुए एक वीडियो भी सौंपा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी रोहित गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि ग्वालियर शहर के प्रीतम विहार कॉलोनी में दिन दहाड़े दिनांक 29 जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजे जब जय गुप्ता अपनी मां अनीता गुप्ता को डॉक्टर को दिखाकर वापस घर आ रहा था तभी उसके घर के सामने जय गुप्ता से चैन छीनने के उद्देश्य से जय गुप्ता पर गोली चलाई और गोली जय की मां अनीता गुप्ता को लग गई थी जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी.

इस दिन आया कॉल

इस हत्या का मुख्य आरोपी आकाश जादौन जो कि 16 अगस्त से जेल में बंद है. बीते 5 सितंबर को जय गुप्ता के मित्र मनोज कुशवाह के द्वारा फोन आया कि आकाश तुम्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसने एक रील शेयर की है. जब फरियादी जय गुप्ता ने लिंक पर जाकर देखा तो वो वीडियो sabalgarh_naresh के नाम से akash singh की इंस्टाग्राम आईडी पर दिख रहा है कि अनीता गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी आकाश जादौन हाथ में हथकड़ी पहन कर "बच न सकेगा सिक्योरिटी में रहकर, याद राखियोरे तने मारूंगा कह कर " के गाना लगाकर जल्द आएंगे लिखकर इंस्टाग्राम पर आईडी पर डाला गया है.

फरियादी जय गुप्ता को पुलिस की सिक्योरिटी मिली हुई है जिसमें एक कॉस्टेबल उनके साथ रहता है और उसकी रील के शब्द भी यही हैं कि बच न सकेगा सिक्योरिटी में रहकर, याद राखियोरे तने मारूंगा कह कर

उस रील को देखने से जय गुप्ता को पूरी आशंका है कि आरोपी आकाश जादौन आदतन अपराधी है उस पर पहले से ही 22 मुकदमे हैं. ऐसे में आरोपी उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है. उसके परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी आकाश जादौन की होगी.

पुलिस में शिकायत का क्या हुआ?

इस संबंध में फरियादी जय गुप्ता ने जब पुलिस थाना माधवगंज में शिकायत करने के लिए गया तो पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया तब उन्होंने ग्वालियर एसपी और आईजी को ईमेल के माध्यम से शिकायत की. उसके अगले दिन पुलिस थाना माधवगंज में फिर शिकायत की तो वह शिकायत की प्राप्ति दे दी गई और उसे शिकायत पर आज दिनांक FIR नहीं हुई है.

आम आदमी पार्टी ने सवाल किया कि उसके हाथों में हड़कड़ी है वो पुलिस सुरक्षा में होने के बाद कैसे वीडियो रिकॉर्ड कर करवा रहा है? पुलिस सुरक्षा में होने के बाद भी कैसे खुलेआम धमकी भरा गाना लगाकर वीडियो अपलोड कर रहा है? पुलिस की सुरक्षा में क्यों चूक हो रही है? ये सब जेल में बंद कैदी कर रहा है तो जेल में क्या हो रहा है?

आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मोहन यादव जोकि गृह मंत्री भी हैं उनसे एवं ग्वालियर आईजी व पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि फरियादी जय गुप्ता के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए एवं जेल सुरक्षा में हुई चूक पर दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाये यदि ऐसा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : MP में धर्मांतरण के बड़े खेल का भंडाफोड़; पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया

यह भी पढ़ें : Know Your Officer: जबलपुर कलेक्टर को जनसंपर्क विभाग की कमान, जानिए क्यों खास हैं दीपक सक्सेना

यह भी पढ़ें : ED Action: इंदौर में ईडी की कार्रवाई; ऑनलाइन सट्टा-डब्बा ट्रेडिंग केस में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: देश में मध्यप्रदेश अव्वल; CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर यह कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close