IMA Protest: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ नामक कफ सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत को लेकर पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है, लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उस आरोपी डाक्टर के साथ खड़ी है, जिसकी सलाह पर कप सिरप पीकर बच्चों की मौत हुई है. डाक्टर की रिहाई को लेकर उसने हड़ताड़ पर जाने की धमकी तक दी है.
ये भी पढ़ें-Direct Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, 500 पदों पर होगी सीधी भर्ती
श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर सरकार लगा चुकी है बैन
गौरतलब है कोल्ड्रिप कफ सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत के बाद एमपी सरकार ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है. यही नहीं, मृतक बच्चों के परिजनों को कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, जांच के दौरान पाया गया कि प्रतिबंधित सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अधिक थी.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी का विरोध किया
पूरे मामले में खुलकर सामने आई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम हरदा SDM अशोक कुमार डहेरिया को सौंपे ज्ञापन में आरोपी डा. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी का साफ तौर पर विरोध दर्ज किया है. IMA की हरदा सेक्रेटरी ममता जीवने का कहना है कि बिना किसी जांच पड़ताल के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें-Cough Syrup Death: कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत मामले पर NHRC सख्त, जांच के दिए आदेश
ये भी पढ़ें-न बिजली और न कनेक्शन, उमरिया जिले के 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे गए LED टीवी और वाटर फिल्टर पर उठे सवाल
IMA के बैनर तले जिले भर के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया
हरदा सेक्रेटरी जीवने ने कहा कि कफ सिरप पीने से प्राण गंवाने वाले बच्चों का मामला काफी दुखद हैं, लेकिन बिना किसी जांच के डा. सोनी की गिरफ्तारी अनुचित है, जिसको लेकर चिकित्सा जगत में रोष व्याप्त है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को IMA के बैनर तले जिले भर के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया है.
IMA का आरोप, बिना किसी ठोस सबूतों के डाक्टर को गिरफ्तार किया गया
IMA संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर सोनी को बिना किसी ठोस सबूतों के गिरफ्तार किया गया है, जिससे डॉक्टरों में भय और असंतोष का माहौल है. डॉक्टरों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि डॉक्टर सोनी को शीघ्र रिहा किया जाए, अन्यथा सभी सरकारी और निजी चिकित्सक अपनी सेवाएं बंद हड़ताल पर जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Bastar Olympics Schedule: बस्तर ओलंपिक 2025 का पहला शेड्यूल जारी, जानें 10 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कराना भी है IMA की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है भारत का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) चिकित्सा विज्ञान को बढ़ावा देने, सार्वजनिक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा में सुधार और चिकित्सा पेशे के सम्मान बनाए रखने के लिए समर्पित है. साथ ही, आईएमए सभी नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए भी समर्पित रहती है.