Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा जिले में मूड फूड ढाबे के बाहर हुआ विवाद गंभीर मारपीट में बदल गया. बताया गया है कि एक काले रंग की फोर्ड कार में सवार कुछ युवक ढाबे के सामने आकर रुके. इस दौरान किसी बात को लेकर ढाबा संचालकों और कार सवार युवकों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई.
इसके बाद कार सवार युवकों ने लाठी और बड़े चाकूनुमा हथियार निकाल लिए और ढाबा संचालकों पर हमला कर दिया. इस हमले में राजा नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे युवक के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग
आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी
मूड फूड ढाबे का संचालन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख रविराज भारद्वाज और उनके भाई ऋतुराज भारद्वाज करते हैं. बताया गया है कि घटना के समय ढाबा बंद किया जा चुका था. घटना का एक मिनट नौ सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है. देहात थाना निरीक्षक जी एस राजपूत ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.