Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा के ‘एंजिल आर्ट’ कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Chhindwara Showroom Fire: छिंदवाड़ा के व्यावसायिक क्षेत्र इतवारी बाजार में स्थित ‘एंजिल आर्ट’ कपड़े के शोरूम की दूसरी मंजिल में आग लग गई. सूचना के बाद 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhindwara Angel Art clothing showroom Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) शहर के व्यावसायिक क्षेत्र इतवारी बाजार के रिहायशी क्षेत्र में रविवार-सोमवार की देर रात ‘एंजिल आर्ट' कपड़े के शोरूम की दूसरी मंजिल में आग लग गई. इस आगजनी से इलाके में हड़कंप मच गया.​ आग की लपटें देखकर पास के दुर्गा पंडाल में मौजूद लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाई. उन्होंने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी.

‘एंजिल आर्ट' कपड़े के शोरूम में लगी आग

सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ नगर निगम की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. पुलिस और निगम की त्वरित कार्रवाई और मुस्तैदी के कारण आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे आग रिहायशी इलाके में फैलने से बच गई. बता दें कि इस आगजनी में शोरूम में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.

मौके पर पहुंची 3 दमकल गाड़ियां, लाखों का सामान जलकर राख

हालांकि दमकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण शोरूम मालिक का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, लगभग 1 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया.

ये भी पढ़े: Maa Kankali Temple: चमत्कारी है मां कंकाली का मंदिर, नवरात्रि में कुछ पल के लिए सीधी होती है, जानिए मां की टेढ़ी गर्दन का रहस्य

Advertisement

ये भी पढ़े: Navratri 2025 Mahaashtami: नवरात्र की महाष्टमी कब? अष्टमी पर मां दुर्गा के किस स्वरूप की होती है पूजा, यहां जानिए क्यों करते हैं कन्या पूजन?

Topics mentioned in this article