MP News : शहीद की विदाई में उमड़ा जनसैलाब, सीएम मोहन ने भी दी श्रद्धांजलि, पत्नी बोली- अपने पति पर गर्व है  

Madhya Pradesh: पूंछ के आतंकी हमले में शहीद हुए जवान को आज अंतिम विदाई दी गई. इसके लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद की पत्नी ने कहा कि मुझे अपने पति पर गर्व है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: पूंछ के आतंकी हमले में शहीद हुए वायुसेना (Air force) के जवान छिंदवाड़ा के बहादुर बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. इनके अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़क से लेकर छतों पर खड़े रहे. हाथों में तिरंगा लिए हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए गए. सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भी छिंदवाड़ा पहुंचकर शहीद जवान को विदाई दी. 

सीएम बोले- शोकाकुल परिवार के साथ हैं 

दरअसल शनिवार को पूंछ में आतंकियों ने वायुसेना वाहन पर हमला कर दिया था. इसमें शहीद हुए जवानों में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े भी थे. इनके पार्थिव शरीर को छिंदवाड़ा लाया गया. जिन्हें आज सोमवार को अंतिम विदाई दी गई. अंतिम दर्शन के लिए सड़क से लेकर छतों तक में लोग खड़े रहे. हाथो में तिरंगा लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. खुद सीएम मोहन यादव भी यहां पहुंचे थे. सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले, मां भारती के वीर सपूत, छिंदवाड़ा जिले का गौरव, शहीद विक्की पहाड़े जी की शहादत से हृदय व्यथित है. दु:ख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें पूर्व CM भूपेश बघेल के गढ़ में कांग्रेस को झटका, चुनाव के एक दिन पहले इस महिला नेता ने थामा BJP का दामन

Advertisement

परिजन को आर्थिक सहायता देने के लिए लिखेंगे पत्र 

सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शहादत की भरपाई नहीं की जा सकती है. लेकिन शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखेंगे और मांग करेंगे कि परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें राधिका खेड़ा का आरोप, बोलीं- PCC चीफ दीपक बैज ने पूछा "शराब पीती हो या नहीं?" किए और भी बड़े खुलासे

Topics mentioned in this article