Poisonous Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप मामले में पुलिस ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सतीश वर्मा को जहरीली कफ सिरप मामले में सह आरोपी भी बनाया है, जिसके सेवन से दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-Expelled From BJP: पार्टी से निकाले गए गुना किसान मर्डर केस में आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर
श्रीसन फार्मा का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सतीश वर्मा गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव सतीश वर्मा से एसआईटी के अधिकारी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद सतीश वर्मा को मामले में सह आरोपी बनाया गया है. कई वर्षों से श्रीसन फार्मा कंपनी कार्यरत एमआर सतीश वर्मा को एसआईटी बुधवार को परासिया न्यायलय में पेश कर रिमांड मागेंगी.
कोल्ड्रिप कफ सिरप के सेवन से हो चुकी है 24 बच्चों की मौत
गौरतलब है श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कप सिरप के पीने से बच्चों को गुर्दे की समस्या हुई, जिससे कुल 24 बच्चों की मौत हो चुकी है. कप सिरप में इस्तेमाल की गई दवा की जांच को लेकर विसंगित सामने आई थी, क्योंकि प्रदेश में मौजूदा समय में केवल चार ही लैब ऑपरेशन में हैं, दुर्घटना के लिए इसे बड़ा कारण माना गया है.
ये भी पढ़ें- Guna Farmer Murder: दिग्विजय सिंह बोले, दोषियों को मिले फांसी की सजा, बीजेपी नेता महेंद्र नागर हैं मुख्य आरोपी
जहरीली कफ सिरप केस में कुल 6 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
उल्लेखनीय है जहरीली कप सिरप मामले में अब तक कुल 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. मंगलवार को कंपनी के मेडिकल रिप्रंजेटेटिव की गिरफ्तारी से पहले कुल पांच लोग अरेस्ट हुए थे, इनमें डॉ प्रवीण सोनी, जी रंगनाथन, राजेश सोनी न्यू अपना फार्मा. सौरभ जैन अपना मेडिकल फार्मासिस्ट, महिला फार्मासिस्ट के माहेश्वरी कांचीपुरा शामिल हैं.