ग्राहक ने मांगी रसीद तो पेट्रोल पंप मालिक ने तान दी पिस्टल, आरोप-पंप संचालक कम Petrol डालकर लोगों को ठग रहे 

MP News:छतरपुर के पेट्रोल पंपों में ग्राहकों को ठगने का बहुत बड़ा खेल चल रहा है. एक ग्राहक ने जब रसीद मांगी तो पंप मालिक ने पिस्टल ही तान दी. फिर जमकर बवाल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पेट्रोल भरवाने गए एक व्यक्ति ने रसीद मांगी को पेट्रोल पंप मालिक ने कमर में बंधी हुई पिस्टल दिखा दी. दरअसल ग्राहक का आरोप था कि उसकी गाड़ी में कम पेट्रोल डाला गया था. पंप मालिक के पिस्टल दिखाते ही जमकर बवाल हो गया. पूरा मामला नौगांव रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का है. 

ये है मामला

दरअसल नौगांव रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप युवक मुकेश  अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए गया था. उसने ने 220 का पेट्रोल डलवाया, लेकिन रसीद मांगते ही पंप संचालक भड़क उठा और उसे पिस्टल दिखा दी. मुकेश के द्वारा इस चीज का विरोध किया गया कि मेरी गाड़ी में पेट्रोल कम डाला गया है. उसने बताया कि कुछ दूर तक जाते ही बाइक बंद हो गई. पेट्रोल ही नहीं निकला.

मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को अलग किया और चली गई. लेकिन मामला अभी भी सुलझा नहीं था क्योंकि जिस प्रकार से पेट्रोल पंप संचालक लोगों को ठगी का काम कर रहे हैं, उससे यह तो तय है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है. 

पहले भी आ चुके हैं मामले 

इसी प्रकार के मामले इसके पहले भी आ चुके हैं. नौगांव में एक गाड़ी वाले ने जब पेट्रोल डलवाया और गाड़ी थोड़ी ही चलने के बाद बंद हो गई तो वह अपनी फैमिली को घर लेकर चला गया और सुबह जब आया तो पेट्रोल पंप मालिक के सामने गाड़ी की टंकी खुलवाई गई. गाड़ी में तेल नहीं निकला. इसी प्रकार का मामला बड़ा मलहरा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप का आया था. जिस प्रकार से टू व्हीलर में बाइक में पेट्रोल डलवाया गया था और थोड़ी ही दूर चली थी और पेट्रोल खत्म हो गया था. यह सब मामले छतरपुर जिले में आए हैं  प्रशासन से भी शिकायतें हुईं लेकिन नापतोल विभाग सिर्फ कार्यालय तक ही सीमित रह गया है. सवालों से बचने के लिए पंप संचालक बहस और धमकियों का सहारा ले रहा है.  

Advertisement

ये भी पढे़ं झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ

Topics mentioned in this article