Mad Dog Madness: छतरपुर जिले में इन दिनों पागल हुए आवारा कुत्तों ने त्राहिमाम मचा रखा है. शहर में घूम रहे आवारा लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं. रविवार को एक आवारा कुत्ते ने कुल 35 लोगों को शिकार बनाकर अस्पताल पहुंचा दिया है, जिससे शहरवासी डरे और सहमे हुए रास्तों से गुजर रहे हैं.
पागल कुत्ते ने एक दिन में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी को किया लहूलुहान
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को शहर के एक पागल कुत्ते ने एक ही दिन में कुल 35 लोगों को काट लिया. इनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं. कुत्ते ने रविवार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच सभी को काट कर जख्मी कर दिया, जिसके बाद सभी जिला अस्पताल की ओर इलाज के लिए भागना पड़ गया.
दो दर्जन से अधिक पागल कुत्तों के शिकार पहुंचने से अस्पताल में हड़कंप
पागल कुते के शिकार हुए लोग जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां पर्याप्त वैक्सीन नहीं था. वैक्सीन नहीं मिलने पर लोगों ने नाराजगी जताई. जब इस बारे में छतरपुर नगर पालिका को जानकारी दी गई तो नगर पालिका की टीम कुत्ते को पकड़ने निकली और अंततः शिकारी कुत्ते को पकड़ने को सफलता मिल गई.
एमपी पुलिस के दो इंस्पेक्टर निलंबित, हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ काटा केक, फोटो वायरल होने के बाद कार्रवाई
भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम को पागल कुत्ते ने बनाया शिकार
बताया जाता है कि भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम को भी पागल कुत्ते ने शिकार बनाया. भाजपा जिलाध्यक्ष रविवार शाम को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद रात करीब 8 बजे बाहर निकले, तभी सफेद रंग के पागल कुत्ते ने उन्हें काट लिया. जिलाध्यक्ष भागकर जिला अस्पताल पहुंचे और वैक्सीन लगवाए.
Buldozer Action: वनभूमि को मुक्त कराने लाव-लश्कर के साथ अंबिकापुर पहुंचा प्रशासन, तैनात हैं सैकड़ों पुलिस के जवान
रविवार रात 8 बजे तक जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे 35 मरीज
जिला अस्पताल चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि, मेरी ड्यूटी 2 बजे लगाई गई थी. उसके बाद से रात 8 बजे तक जिला उपाध्यक्ष सहित लगभग 35 लोग कुत्ते के काटने से इलाज करने के लिए आ चुके हैं. भाजपा कार्यालय, पठापुर रोड, आजाद चौक डाकखाना , टीवी कार्यालय से भी कुछ लोग इलाज के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ें-Dogs Cruelty: क्रूरता की हदें पार! पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया बेचारा...तड़प-तड़प दी जान