छतरपुर : बुजुर्ग कैंसर पीड़ित से छीने इलाज के पैसे, SP ने लुटेरों पर रखा 10 हजार का इनाम

मामले की जानकारी लगने पर व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज दुबे ने फरियादी के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. साथ ही इस मामले में लुटेरों का पता लगाकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छतरपुर एसपी ने लुटेरों के सिर पर रखा 10 हजार रुपए का इनाम

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पास 40 हजार रुपए की लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों पर एसपी ने इनाम की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग से दिनदहाड़े 40 हजार रुपए लूट लिए थे. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. छतरपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित बिजावर नगर में दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-6 में पुराने डाकखाने के पास रहने वाले बुजुर्ग सीताराम व्यास मध्यांचल ग्रामीण बैंक से 40 हजार रुपए निकाल कर पैदल ही घर की ओर रवाना हुए. वह अपने घर के ठीक सामने पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से आई एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनसे बैग छीना और फरार गए. सीताराम व्यास ने चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन इस दौरान लुटेरे बाइक से बस स्टैंड होते हुए भाग निकले. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : फ्री बिजली से लेकर 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता... बस्तर में केजरीवाल ने किए ये 10 वादे

Advertisement

इलाज के लिए बैंक से पैसे लेने गया था पीड़ित
मामले की जानकारी लगने पर व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज दुबे ने फरियादी के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. साथ ही इस मामले में लुटेरों का पता लगाकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की. आशंका है कि लुटेरे बैंक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे. वहीं पुलिस ने मध्यांचल बैंक जाकर पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति कैंसर से जूझ रहा है. वह अपनी दवा करवाने के लिए बैंक से पैसे निकालने गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : कांग्रेस 19 सितंबर से निकालेगी जन आक्रोश यात्रा, शिवराज सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Topics mentioned in this article