पहले पत्नी को मोमोज खिलाया, फिर पति ने दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Chhatarpur News: महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे बाजार ले गया और मोमोज खिलाए, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे बंधक बनाकर हाईवे किनारे छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhatarpur Gang-rape Case: छतरपुर सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर 9 सितंबर को एक महिला संदिग्ध हालत में मिली, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि होश आने पर महिला ने अपने पति सहित तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

पति ने दोस्तों संग मिलकर पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे बाजार ले गया और मोमोज खिलाए, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे बंधक बनाकर हाईवे किनारे छोड़ दिया. महिला की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके पति और दो अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने पहले भी सामूहिक बलात्कार की प्रकरण दर्ज करवाया है, लेकिन महिला के द्वारा बयान न देने पर आरोपी न्यायालय से बेदर्दी हो जाते थे. पुलिस महिला है आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाली है. आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, महिला पहले भी दमोह,  गुलगंज और बिजावर थानों में दुष्कर्म और मारपीट के मामले दर्ज करा चुकी है.

जांच में जुटी पुलिस

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि एक महिला संदिग्ध हालत में मिली है, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. होश में आने पर महिला ने अपने पति सहित तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. महिला के बयान के बाद जांच पड़ताल की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MPPSC Topper: जॉब के साथ MPPSC की तैयारी! 3 बार मिली निराशा, लेकिन चौथी बार में परीक्षा टॉप कर देवांशु शिवहरे बने डिप्टी कलेक्टर

ये भी पढ़े: MPPSC Result 2024: सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना ट्रेजरी ऑफिसर, तीसरे प्रयास में आशीष ने हासिल की सफलता

Advertisement

ये भी पढ़े: Maihar: जनपद CEO ने BPL में जोड़े 10000 अपात्रों के नाम, EOW में शिकायत दर्ज, कलेक्टर ने दिए सत्यापन के निर्देश

Topics mentioned in this article