छतरपुर : जेल में बंद कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस पर उठे सवाल

लूट के आरोप में जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत से पुलिस पर उठे सवाल, कैदी को लूट के परिवादी ने माना था बेगुनाह. पुलिस पर बेवजह फंसाने का आरोप लगा. पहले भी एक कैदी की इसी तरह ही हुई थी मौत.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी
छतरपुर:

छतरपुर जेल में बंद एक कैदी की ग्वालियर के अस्पतावल में मौत हो गई.1 अगस्त को बमीठा पुलिस ने दो लूट की घटनाओं का खुलासा किया गया था. इन घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस ने इनको पांच दिन की रिमांड पर ले लिया था. रिमांड के बाद सभी आरोपियों को जेल में भेज दिया गया था. जेल जाने के बाद इन तीन आरोपियों में से एक राजबहादुर पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी बमारी, की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आरोपी  राजबहादुर को छतरपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां भी इनकी हालत बिगड़ती चली गई जिसके बाद इन्हें रेफर कर दिया गया. गुरूवार को ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान राजबहादुर की मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें : उज्जैन : एनडीआरएफ के जवान की जांबाजी, शिप्रा नदी में डूब रहे दो लोगों को बचाया

Advertisement

इस मामले में आया नया एंगल

इस मामले में नया मोड़ भी आ गया जब लूट के परिवादी बने नरेंद्र ने पुलिस के सामने साफ कह दिया था कि लूट में राजबहादुर शामिल नहीं थे. नरेंद्र के अनुसार पुलिस ने जानबूझकर राजबहादुर को लूट का आरोपी बनाया था. अगर नरेंद्र की बात सच है तो पुलिस के लिए बड़े शर्म की बात है. नरेंद्र की बात को अगर सही माने तो पुलिस ने या तो किसी लालच या किसी के  कहने पर राजबहादुर को लूट का आरोपी बनाया था.

Advertisement

पुलिस पर भी उठे सवाल 

हालांकि थाना प्रभारी पोर डाबर का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. थाना प्रभारी के अनुसार रिमांड पर लेने के बाद और जेल में दाखिल करते हुए आरोपी पूरी तरह से स्वस्थ था, आरोपी की मौत कैसे हुई ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा. छतरपुर में इस तरह की एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी घटना है, इससे पहले डकैती के मामले में जेल में बंद  पंचम सिंह की भी इसी तरह से मौत हो गई थी.
क्या राजबहादुर की मौत के पीछे भी कोई कहानी हो सकती है क्योंकि नरेंद्र के बयान के बाद कुछ भी साफ साफ कहना मुश्किल है?

Advertisement
Topics mentioned in this article