Chhatarpur Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त नजर आ रही है. पुलिस ने बीते दो दिनों से अफीम (Opium) का धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार के दिन पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान बोरियों में भरा लगभग 30 लाख कीमत के अफीम का डोडा चूरा जब्त किया है. जिला एसपी का कहना है कि हम इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखेंगे.
अब तक एक करोड़ का अफीम जब्त
छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देश पर बमीठा टीआई आशुतोष श्रोत्रिय ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी में 16 किलो अफीम का डोडा चूरा बोरियो में मिला है. पुलिस ने इस जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस अफीम की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. जिले में कुल तीन बड़े कार्रवाई में अब तक 1 करोड़ रुपये की कीमत का अफीम मिला है.
ये भी पढ़ें :- MP News : मुरैना में 6 करोड़ रुपये से अधिक का गांजा जब्त, छिपाने के लिए 120 कट्टों पर चिपकाया था टेप
क्यों हो रही अफीम की इतनी खेती
बुंदेलखंड क्षेत्र में पलायन और भुखमरी के चलते अब किसानों ने नया तरीका निकाला है. खेती में ज्यादा लागत कम आमदनी होने की वजह से जंगली इलाकों में किसान अफीम की खेती करने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही के दिनों में मिला है. बमीठा थाना अंतर्गत लगभग तीन किसानों को थाना में पकड़ा गया और इसे लगभग एक करोड़ से ज्यादा के अफीम के पौधे बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें :- ग्वालियर में दलित महिला की मौत पर बवाल, TI पर गंभीर आरोप ! परिजनों ने किया चक्काजाम