MP: दलित महिला सरपंच और पति की घर में घुसकर पिटाई, गांव के ही दबंगों पर लगा आरोप, पुलिस ने लिया ये एक्शन 

MP News: मध्य प्रदेश के एक गांव की महिला सरपंच और उसके पति के साथ मारपीट की घटना हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक गांव में दलित महिला सरपंच और उसके पति के साथ मारपीट की घटना हुई है. गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला खजुराहा थाना क्षेत्र के अकौना गांव का है. 

ये है मामला 

खजुराहो  थाना अंतर्गत ग्राम अकौना में ग्राम पंचायत की दलित महिला सरपंच को ग्राम के दबंग लोगों ने बुरी तरह मारपीट की है. सरपंच के पति ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी उमा अहिरवार ग्राम पंचायत अकौना की सपरंच उमा अहिरवार अपने घर के किचन में खाना बना आ रही थी. उसी समय गांव का अमित सिंह परिहार मेरे घर के अन्दर आया और रसोईघर में सरपंच उमा को बोलने लगा कि तुम गांव की किस बात की सरपंच हो. हमारे दरवाजे से आम रास्ता जाने को ठीक नहीं करवाते हो. इस बात को लेकर कहा सुनी होने लगी.

Advertisement
अमित ने जैसे ही सरपंच मां को पीटना शुरू किया मैं पहुंचा.  अमित को घर के बाहर ले गया तो अमित ने मेरे साथ भी पिटाई करना शुरू कर दी.वो धमकी दे रहा था कि तुम किस तरह सरपंची करते हो. 

ये भी पढ़ें दरिंदगी की कोशिश! घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया हवशी, किडनैपर की आंख में उंगली डालकर भागी मासूम

बच्चों ने किया बचाव 

पीड़ित सरपंच और उसके पति ने बताया कि दोनों के साथ मारपीट की आवाज सुनकर इनके बच्चे आ गए. बच्चों ने बीच बचाव कर छुड़वाया. अमित सिंह परिहार ने दोबारा मिलने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. सरपंच और उसके पति की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Dominos: वेज ऑर्डर पर नॉन वेज की डिलीवरी! डोमिनोज के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई


 

Topics mentioned in this article