Madhya Pradesh Village Violence: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार सुबह एक हिंसक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. पटना गांव में दो समाजों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने घर में घुसकर गोलियां चलाईं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति और दो महिलाएं घायल हो गईं. मामला एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ से जुड़ा बताया जा रहा है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
पुलिस के अनुसार, विवाद की जड़ दो दिन पहले की घटना है. आरोप है कि एक युवक ने नाबालिग लड़की से मिलने की कोशिश की थी. उस समय मामला समझौते से निपटा लिया गया था. लेकिन बुधवार सुबह करीब 11 बजे वही युवक अपने साथियों के साथ दूसरे समाज के घर पर हमला करने पहुंच गया.
गोलियां और लाठी-डंडों से हमला
हमलावरों ने घर में घुसते ही कई राउंड फायरिंग की. इसके अलावा लाठी-डंडों से भी हमला किया गया. इस हिंसा में एक शख्स और दो महिलाएं घायल हो गईं. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चार आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- काग़ज़ पर बजट, खेत में इंतज़ार: शिवराज के जिले सीहोर की मिट्टी से उठी आवाज क्या दिल्ली तक पहुंचेंगी?
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने कुल छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके से एक कट्टा और एक वाहन भी जब्त किया गया है. आरोपियों पर हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में नहीं मिला 2 साल के कोर्स का रिजल्ट, ग्वालियर में छात्र ने कॉलेज गेट को ही बना लिया फांसी का फंदा