Chhatarpur Fire: बकस्वाहा में भीषण आग से किराना दुकान स्वाहा, लाखों की सम्पत्ति राख

MP Fire: छतरपुर जिले के बकस्वाहा में भीषण अग्निकांड के बाद फायर बिग्रेड को पानी लेकर घटनास्थल तक पहुंचने में करीब डेढ घंटे का समय लग गया, जिसके चलते आग विकराल रूप ले लिया और दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News in Hindi: छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बकस्वाहा के बाजना तिगड्ड़ा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हरिदास किराना दुकान में अचानक भीषण आग (Fire Broke Out) लग गई, जिससे दुकान में रखे लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने में करीब छह घंटे का समय लग गया.

लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख

दुकान मकान मालिक ब्रजेश कुदरया ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, नगर निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को ने फायर बिग्रेड को घटनास्थल पर बुलाया और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. हालांकि फायर बिग्रेड को पानी लेकर घटनास्थल तक पहुंचने में डेढ घंटे से ज्यादा समय लग गया, जिसके चलते आग विकराल रूप ले लिया और दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया. इस दुकान में रखी सभी दैनिक उपयोग की वस्तुएं जल गईं.

Advertisement

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आखिरकार सुबह होते-होते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुकान का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया.

शार्ट सर्किट से लगी आग

ब्रजेश कुदरया ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता कि आग कैसे लगी, लेकिन उन्होंने शंका जताई कि यह शार्ट सर्किट के कारण ये हो सकती है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है.

Advertisement

नगर निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP में रिश्वतखोरी: 20000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे सब-इंजीनियर और सचिव, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

Topics mentioned in this article