Success Story: छतरपुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमां! MPPSC क्लीयर कर एक बनी डिप्टी कलेक्टर तो दूसरी कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर

MPPSC Success Story: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की दो बेटियों ने एमपीपीएससी (MPPSC 2022) की परीक्षा पास कर जीत का परचम लहराया है. बम्हौरी गांव की बेटी सुरभि और बड़ामलहरा की आस्था ने अच्छे नंबर लाकर सफलता पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhatarpur News: "जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कल आसमान का" किसी शायर द्वारा लिखीं गई यह पंक्तियां ग्राम बम्हौरी और बड़ामलहरा की बेटियों पर सटीक बैठतीं हैं, जिनमें से एक ने एमपीपीएससी (MPPSC) में चयनित होकर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया तो दूसरी ने वाणिज्यिक कर निरीक्षक का पद पाया है.

बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के बम्हौरी गांव की बेटी सुरभि जैन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 (MPPSC) में थर्ड रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर एक नई मिसाल कायम की है. सुरभि की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और लक्ष्य के प्रति दृढ़-निष्ठा का परिणाम है. सुरभि की शैक्षणिक यात्रा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं.

Advertisement

MPPSC 2021 में भी हुआ चयन

कक्षा 12वीं में उन्होंने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. जिससे उनके मज़बूत शैक्षणिक आधार की नींव पड़ी. इसके बाद, उन्होंने कंप्यूटर में इंजीनियरिंग की और अपनी मेधा का लोहा मनवाया। सुरभि का MPPSC 2021 में चयन सब रजिस्ट्रार के पद पर हुआ था और वर्तमान में वे भोपाल में अपनी प्रशिक्षणरत हैं.

Advertisement

कुछ कर दिखाने का था जज्बा

इस उपलब्धि के बाद भी उनका कुछ और भी कर दिखाने का जज्बा था. जब MPPSC 2022 का रिजल्ट आया तो पता पता चला कि उन्होंने मध्य प्रदेश में थर्ड रैंक पाई है. इस तरह उनका डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हो गया है. सुरभि जैन की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है.

Advertisement

सुरभि जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया. सुरभि का कहना है, अगर इरादा मजबूत हो और मेहनत साथ हो तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. उन्होंने कहा, कठिनाइयों से डरने की बजाय उन्हें एक अवसर की तरह देखना चाहिए, साइंस (विज्ञान) से ग्रेजुएशन (स्नातक) किया. उसमें भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा यही अवसर हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें- Officer Bitiya: टीकमगढ़ की कविता ने YouTube से की पढ़ाई और डिप्टी कलेक्टर बन गई

दूसरी बेटी ने आस्था दुबे ने किया नगर का नाम रोशन

बड़ामलहरा के व्यापारी उमाशंकर दुबे की बेटी आस्था दुबे ने पूरी मेहनत और लगन से एमपीएससी की परीक्षा पास की. वह साल 2019, 20, 21 और 2022 तक लगातार मेहनत करती रहीं. अपने हिम्मत न हारने वाले हौसले के दम 2022 की परीक्षा दी और पहली बार में ही सफलता हासिल कर 820 अंकों के सहारे वाणिज्य कर निरीक्षक (Commercial Tax Inspector) बन गईं.

ये भी पढ़ें- MPPSC Result: कड़ी मेहनत के बाद टीकमगढ़ की बेटी बन गई DSP, जानिए अंशिका को कौन सी मिली रैंक

आस्था की सफलता पर परिवार नगर में खुशी की लहर है. मंगलवार को सुबह आस्था अपने घर वापिस लौटी तो नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ. घर पर बैंड बाजों से बेटी के स्वागत में आसपास के लोग माला लेकर स्वागत के लिए खड़े थे. आस्था एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. आस्था के पिता उमाशंकर दुबे ऑटो सेंटर की दुकान है और मां निर्मला देवी गृहणी हैं.आस्था ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर सपना देखें और कुछ बनने की चाह हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं, पर अपना लक्ष्य सही है तो हमें सफलता जरूर मिलती है. आस्था ने अपनी सफलता कर श्रेय अपने माता पिता को दिया है.

ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY

Topics mentioned in this article