Chemotherapy Care Centre: कैंसर मरीजों के लिए बड़ी सौगात, भोपाल में खुला आधुनिक कीमोथेरेपी केयर सेंटर

Cancer Special Chemotherapy Care Centre: सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए नया एडवांस्ड कीमोथेरेपी केयर सेंटर खुल गया है. इसका उद्घाटन विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैंसर के इलाज के लिए नए सेंटर का उद्घाटन

New Cancer Care Centre in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कैंसर रोगियों के इलाज के लिए सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (SMH) के अत्याधुनिक एडवांस्ड कीमोथेरेपी केयर सेंटर (Chemotherapy Care Centre) का उद्घाटन किया. यह अत्याधुनिक सुविधा अब एक ही छत के नीचे कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल की उन्नत ऑन्कोलॉजी क्लस्टर में रहेगी. एडवांस कीमोथेरेपी केयर सेंटर विशेष रूप से कैंसर रोगियों के लिए समग्र देखभाल के लिए समर्पित रहेगी और SMH के अनुभवी और विशेषज्ञों की देखरेख में संचालित रहेगी.

क्या है इस नए सेंटर में खास?

यह केयर सेंटर कैंसर के मरीजों के लिए आरामदायक है और साथ ही SMH ऑन्कोलॉजिस्ट की विशेषज्ञ टीम डॉ. श्रीकांत तिवारी - वरिष्ठ कंसलटेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी और डॉ. शुभम पांडे - सलाहकार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सेवाएं द्वारा 24X7 निगरानी में रहेगा . केयर सेंटर प्रशिक्षित नर्सों और वार्ड परिचारकों के 24 घंटे की सुविधा व  मैत्रीपूर्ण मरीजों को देखभाल भी प्रदान करेगा. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा ने रिबन खोलकर सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (SMH) के एडवांस कीमोथेरेपी केयर सेंटर का उद्घाटन किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan Case: एमपी हाईकोर्ट से 'नवाब साहब' को झटका, ट्रायल कोर्ट को दिए गए ये आदेश, पुश्तैनी संपत्ति से जुड़ा 25 साल पुराना फैसला रद्द

Advertisement

कैंसर के इलाज के लिए अहम पहल

सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ कंसलटेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने एडवांस कीमोथेरेपी केयर सेंटर के लॉन्च को कैंसर के इलाज में एक प्रमुख मील का पत्थर व अतिरिक्त सुविधा बताया, खासकर जब कैंसर के रोगियों के अनुपात में हर दिन इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा, "हम भोपाल के नागरिकों के  इलाज के लिए अपने उन्नत कैंसर विभाग क्लस्टर के माध्यम व सेवा भाव से अपने प्रयासों को जारी रखेंगे और वी-केयर, वी-क्योर के अपने मिशन को जारी रखेंगे."

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bagheli Bhabhi: फिर सुर्खियों में आई बघेली भाभी, खराब सड़क के लिए कलेक्टर से लेकर गडकरी तक को किया कटघरे में खड़ा