Cheetah Cubs Birth: कूनो में फिर गूंजी किलकारी... 4 नन्हें शावकों से गुंजायमान हुआ कूनो नेशनल पार्क

4 Cubs Arrived In the Park: कूना नेशनल पार्क में चार चीता शावकों के जन्म की खबर पार्क स्टॉफ के लिए बड़ी घटना से कम नहीं थी. यह तीसरा मौका था जब अफ्रीका से लाए गए मादा चीताओं ने शावकों की किलकारी से कुनो नेशनल पार्क में गूंजायमान किया है. शावकों की गुर्राहट से पूरा पार्क गुलजार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

 Cheeta Delivered 4 Cubs: श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में सोमवार का दिन बधाईयों में बीता जब कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाई गई एक और मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया. निर्वा नामक मादा चीता द्वारा डिलीवर्ड चार शावकों के जन्म के खबर जैसे ही पार्क में फैली लोग एकदूसरे बधाईयां और शुभकामनाएं देने लगे और पूरा पार्क जश्न में डूब गया. कूनों में लगातार चीता का कुनबा बढ़ रहा है. 4 नन्हें शावकों को मिलाकर अब यहां चीतों की संख्या 29 हो गई है

कूनो नेशनल पार्क में चार चीता शावकों के जन्म की खबर पार्क स्टॉफ के लिए बड़ी घटना से कम नहीं थी. यह तीसरा मौका था जब अफ्रीका से लाए गए मादा चीताओं ने शावकों की किलकारी से कूनो नेशनल पार्क में गुंजायमान किया है. शावकों की गुर्राहट से पूरा पार्क गुलजार हो गया है.

Good News: अब निजी अस्पताल के डॉक्टर भी सरकारी अस्पतालों में दे सकेंगे सेवाएं, मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

साऊथ अफ्रीका की निर्वा नामक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया

गौरतलब है कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में सोमवार को साऊथ अफ्रीका की निर्वा नामक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया है. नन्हें शावकों के जन्म लेने के बाद कुनो पार्क प्रबंधक में ख़ुशी की लहर है. मादा चीता निर्वा के मां बनने खबर ख़ुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी.

CM डा. मोहन यादव ने कुनो पार्क में जन्में 4 शावकों की खबर साझा की

मध्य प्रदेश सीएम ने कूनो नेशनल पार्क में जन्म लेने वाल चार शावकों के जन्म की फेसबुक पेज के जरिए लोगों से साझा की. CM डा. मोहन यादव ने कुनो में जन्में 4 शावको के पैदा होने पर खुशी जाहिर करते हुए कुनो प्रोजेक्ट और पार्क प्रबंधक ओर कर्मचारियों को बधाई भी दी.

Advertisement
कूना नेशनल पार्क में निर्वा से पहले आशा ज्वाला और गामीनी नामक मादा चीता शावकों को जन्म दे चुकी हैं. निर्वा के 4 शावकों को मिलाकर अब कुनो में अब नन्हे शावकों की संख्या बढ़कर 17  हो गई है. कूनो में 12 वयस्क चीतों को मिलाकर चीतो की संख्या 29 हो गई है.

छत्तीसगढ़ सीएम को ट्रेन में देख भौचक्के रह गए पैसेंजर, कल आपको भी अपने बगल में बैठे मिल सकते हैं मुख्यमंत्री!

कुनो में लगातार बढ़ रहा है चीतों का कुनबा, 29 हुई  चीतों की संख्या

उल्लेखनीय है भारतीय जमीन विदेशी चीतों के दूसरे घर के रूप मे तैयार किए गए श्योपुर में स्थित कुनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों का कुनबा बढ़ रहा है. इससे पहले भी आशा ज्वाला और गामीनी नामक चीता शावकों को जन्म दे चुकी हैं. निर्वा के 4 शावको को मिलाकर अब कुनो में अब नन्हे शावकों की संख्या बढ़कर 17  हो गई है. कूनो में 12 वयस्क चीतो को मिलाकर चीतो की संख्या 29 हो गई है.

ये भी पढ़ें-सुकमा एनकाउंटर से बौखलाए नक्सली, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, विस्फोट के लिए यहां लगा रखा था IED