Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक झपकते ही किया शिकार

Cheetah Ran Away From Kuno National Park: इससे पहले मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता अग्नि राजस्थान में मिला था. वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया था. चीता राजस्थान की सीमा के 15 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kuno National Park, Cheetah Agni Ran Away: कूनो से एक बार फिर भागा चीता

Kuno National Park Cheetah Ran Away: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के खुले जंगल मे आजाद घूम रहे चीते में से एक चीता फिर कूनो की सीमा को लांघ कर भाग गया. अग्नि नाम का चीता एक फिर कुनो के जंगल से निकल कर ओछापुरा के इलाके में पहुंच गया है. अग्नि ने खेत मे घूम रही गाय का तेज रफ्तार से पलक झपकते ही शिकार किया. दरअसल श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पर्यटको के दीदार के लिए 12 चीते खुले जंगल में आजाद होकर दौड़ लगा रहे हैं, तो वहीं खुले जंगल में छोड़े गए चीते रफ्तार भरकर बार-बार कूनो नेशनल पार्क के जंगल की सीमा को लांघ कर रहवासी गांव के इलाकों में पहुंचने लगे हैं.

ओछापुरा में गाय का किया शिकार

एक बार फिर से कूनो नेशनल पार्क का नर चीता अग्नि कूनो की सीमा से लगे हुए ओछापुरा इलाके के सेवापुर जहानागढ़ में एक किसान के खेत मे घूमता हुआ नजर आया है. चीता किसान के खेत मे घूमने के दौरान अपनी भूख मिटाने के लिए खेत में घूम रही एक गाय को अपना शिकार बनाया. वहीं नर चीते अग्नि के खेत में शिकार के बाद गांव और ग्रामीणों में दहशत व डर का माहौल है.

Advertisement

वन विभाग की टीम कर रही है मॉनिटरिंग

वन विभाग और चीता एक्सपर्ट्स टीम चीता अग्नि की लोकेशन को ट्रेस करके उसके पीछे पीछे चल रही है. चीता के आस-पास उसकी सुरक्षा में टीम लगी हुई है. चीता मॉनिटरिंग टीम लगातार अग्नि पर नजर रखने के साथ उसके आगे बढ़ने को लेकर हर मूवमेंट पर निगाह बनाये हुए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 16वें वित्त आयोग की बैठक देश के दिल में! अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में तैयार होगा 5 साल का रोडमैप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Semi Final Score Updates, ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने को इंडिया तैयार

यह भी पढ़ें : Maharani 4 Teaser: सत्ता हिलाने के लिए फिर आ गईं रानी भारती! देखिए हुमा कुरैशी की 'महारानी' का टीजर

यह भी पढ़ें : भारतमाला प्रोजेक्ट के भुगतान में घपला! जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू हुए निलंबित