विज्ञापन

भारतमाला प्रोजेक्ट के भुगतान में घपला! जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू हुए निलंबित

Bharatmala Project Illegal Compensation : छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री चंद्र शेखर साहू और BJP किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस मामले में शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि ये मामला 3 साल पुराना है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी.

भारतमाला प्रोजेक्ट के भुगतान में घपला! जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू हुए निलंबित
Illegal Compensation in Bharatmala Project: निर्भय कुमार साहू निलंबित

विशाखापटनम भारतमाला योजना के तहत बनने वाली सड़क में मुआवजा घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सेवा के अधिकारी निर्भय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया है. राज्य सेवा के अधिकारी निर्भय साहू इस वक्त जगदलपुर नगर निगम की आयुक्त हैं. उन पर यह कार्रवाई भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी करने की वजह हुई है. इससे पहले निर्भय कुमार साहू रायपुर में SDM रह चुके हैं. उसी दौरान उन्होंने रायपुर-विशाखापट्टनम में प्रस्तावित भारत माला सड़क कॉरिडोर निर्माण में गलत तरीके से मुआवजा बांटा था.

CG News: निर्भय कुमार साहू निलंबित

CG News: निर्भय कुमार साहू निलंबित

रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड भारत माला में सड़क निर्माण के तहत मुआवजे में शासन को करोड़ों रुपयों का आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया था जिसमें अब अधिकारी निर्भय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है.

क्या है मामला?

आरोप हैं कि भारत माला सड़क परियोजना में तब की स्थानीय सरकार, अफसर और भू-माफियाओं ने बड़ा खेल किया था. अभनपुर में किसानों की जमीन सड़क बनाने के प्रोजेक्ट में अधिग्रहित हुईं थीं. लेकिन जब मुआवजा बांटने की बारी आई तो जमीन के रिकॉर्ड को बदलकर 18 गुना ज्यादा मुआवजा केंद्र सरकार से हासिल किया गया. इन रुपयों में से कुछ किसानों को दिए गए बाकी की बड़ी रकम, अफसर और जमीन माफिया हड़प गए. पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि एक किसान को नियमों के मुताबिक 1 करोड़ का मुआवजा मिलना था, मगर रिकॉर्ड में जमीन का साइज बदलकर 18 करोड़ दिलाए गए. BJP नेताओं के मुताबिक पूरे इलाके में लगभग 600 करोड़ की राशि में गड़बड़ी हुई है.

विभागीय जांच में क्या हुआ?

विभागीय जांच में पता चला है कि कुछ जमीन मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने अवैध मुआवजा बांटा गया था. इससे सरकार को नुकसान हुआ. जांच में पाया गया है कि निर्भय ने अपने काम में अनियमितता और लापरवाही की है. इस वजह से  यह एक्शन लिया गया है.

यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Semi Final Score Updates, ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर को टीम इंडिया तैयार

यह भी पढ़ें : Maharani 4 Teaser: सत्ता हिलाने के लिए फिर आ गईं रानी भारती! देखिए हुमा कुरैशी की 'महारानी' का टीजर

यह भी पढ़ें : RRB Exam Special Train: भारतीय रेलवे की आरआरबी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी! एमपी में इन शहरों के बीच 13 फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें : Holi Special Trains: होली पर पश्चिम मध्य रेलवे से चलेगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए टाइमिंग और ट्रेनों की पूरी लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close