Tea Vendor throws Boiling Water on Customer: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मानवता को शर्मसार और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सिर्फ10 रुपये की चाय को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक की जान आफत में आ गई. दुकानदार ने सिर्फ 10 रुपये के लिए ग्राहक पर खौलता गर्म पानी उड़ेल दिया. युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर से रुपये लाना भूल गया था पीड़ित
घटना मोती नगर इलाके की है, जहां 30 वर्षीय मोहम्मद अयान चाय लेने गया था. उसने जैसे ही चाय ली, उसे याद आया कि पर्स और मोबाइल घर पर ही छूट गए हैं. अयान ने दुकानदार मोइनुद्दीन से कहा कि वह कुछ देर में घर से पैसे लाकर दे देगा. इस पर मोइनुद्दीन आग-बबूला हो गया और गालियां देने लगा. अयान ने विरोध किया तो दुकानदार ने दुकान में उबलता हुआ पानी अयान के ऊपर फेंक दिया.
चाय दुकानदार ने ग्राहक पर फेंका खौलता हुआ पानी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग अयान को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, अयान करीब 50 फीसदी तक झुलस चुका है.
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी दुकानदार युवक पर खौलता पानी फेंकता दिखाई दे रहा है. इधर, पुलिस ने आरोपी दुकानदार मोइनुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार