Madhya Pradesh Police on International Women's Day: नारी शक्ति के सम्मान और सुरक्षा (Women Safety) की जिम्मेदारी हम सभी की है. इसी बात पर ज़ोर देते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील शेयर किया है, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण (Women Empowerment), उनकी आजादी और उनके सम्मान की रक्षा को खूबसूरत पंक्तियों में पिरोकर प्रस्तुत किया गया है. इस रील को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है, इसके साथ ही इसे शेयर भी किया जा रहा है.
MP पुलिस ने महिला दिवस की दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश पुलिस महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त करने के लिए कई नवाचार कर रही है, जैसे हर ज़िले में महिला थाना, ऊर्जा डेस्क, सृजन अभियान, स्वयं सिद्धा, ऑपरेशन हेल्पिंग हैंड, शक्ति समिति और महिला संवाद चलाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश पुलिस ने इस पोस्ट के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं देने के साथ ही नारी सम्मान और समानता पर भी ज़ोर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
शिवरात्रि को लेकर ये मैसेज किया शेयर
मध्य प्रदेश पुलिस ने महाशिवरात्रि को लेकर कहा, "आप भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे हैं, तो अपने मोबाइल व अन्य सामान का ध्यान रखें. किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में तत्काल पुलिस को सूचना दें. नागरिकों की सहायता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस सदैव तत्पर है."
ये भी पढ़ें - समाज में बदलाव के लिए इस महिला ने लिया VRS, निस्वार्थ भाव से कर रहीं आदिवासी क्षेत्रों में काम
ये भी पढ़ें - Women's Day पर जेलर की अनूठी पहल, बैतूल में महिलाओं ने संभाली जेल की कमान