Baloda Bazar हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भीम रेजीमेंट का उपाध्यक्ष सोनवानी गिरफ्तार

CG Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Violence) मामले से जुड़ी बड़ी खबर है. 10 जून को यहां हुई तोड़फोड़ की घटना के आरोप में भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की मानें तो इस बीच जांच टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
B

Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार हिंसक (Baloda Bazar Violence)  घटना में तोड़फोड़ और आगजनी के आरोपी को पकड़ने में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बता दें कि इस मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर के महादेव घाट रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बता दें कि 10 जून को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुए तोड़फोड़ भीम रेजीमेंट का नाम सामने आया था . पुलिस सूत्रों के अनुसार भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट और भीम क्रांतिवीर के सदस्यों ने बलौदा बाजार में उत्पात मचाया था.

Advertisement
सीसीटीवी और दूसरे वीडियो फुटेज के माध्यम से पुलिस इस पूरे मामले की जांचकर रही है. आरोपियों की पहचान सोशल मीडिया में डाले गए वीडियो के आधार पर की जा रही है. 

 हिंसा में उपद्रवियों की संख्या पहुंची 132 

बलौदा बाजार में 10 जून को हुई हिंसक घटनाओं में आगजनी के मामले में पुलिस अब तक 9 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. इधर, लगातार छापेमारी कर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है. हिंसा फैलाने में शामिल 132 उत्पतियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि इस घटना में गिरफ्तार किए गए अंतिम आठ आरोपियों में पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी, भीम रेजीमेंट के संभाग अध्यक्ष रायपुर जीवराखन बांधे, कांग्रेस के उपेंद्र भारती, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रीतम दास बर्मन सहित शिवम सोनवानी, विक्रम जोशी, विकास गायकवाड और महंत महेश्वरी के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Baloda Bazar: बलौदाबाजार में फिल्मी स्टाइल में की थी लाखों रुपये की लूट, दो माह बाद दो आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Advertisement

पुलिस लगातार पहचान कर गिरफ्तारी कर रही है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि अब तक अलग-अलग धाराओं के तहत 9 FIR दर्ज कर ली गई हैं. इस हिंसक प्रदर्शन में आगजनी और तोड़फोड़ से संबंधित अब तक 132 उत्पतियों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में पुलिस की पूरी कार्रवाई पुलिस लाइन स्थित अजाक थाने से की जा रही है.

बता दें कि घटना के बाद से ही पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने में भीम रेजिमेंट, भीम आर्मी और भीम क्रांतिवीर से संबंध रखने वाले लोग शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार भीम रेजीमेंट का संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे को पुलिस ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. जीवराखन बांधे अपने साथियों के साथ विशाखापट्टनम भागने की तैयारी में था. वहीं, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस न्यायालय में पेशकर जेल भेज दी है. इसके अलावा मामले की जांच के लिए तैनात की गई टीम शहर में लगे सीसीटीवी के फुटेज से घटना को अंजाम देने वाले उत्पतियों की लगातार पहचान कर गिरफ्तारी कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सरकारी स्कूल में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़! विद्यालय के गिरते दीवारों के बीच शुरू हो रही नए सत्र की पढ़ाई