Government New Order: सरकारी शिक्षकों की जिम्मेदारियों को लेकर छत्तीसगढ़ में एक नया फरमान जारी हुआ है. बिलासपुर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नए आदेश ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को अब जहरीले जीव-जन्तुओं से भी निपटना होगा. नए फरमान ने एक बार फिर शिक्षकों में नाराजगी पैदा कर दी है,
ये भी पढ़ें-MLA को सरपंच पति ने जान से मारने की दी धमकी, बोला- 'राजनीति करना भुला दूंगा', वायरल हो रहा ऑडियो
प्रदेश भर के प्राचार्यों और DEO को भेजा गया है निर्देश
बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने यह फरमान में कोर्ट के सुरक्षा संबंधी आदेश का हवाला देते हुए जारी किया है. पत्र में उन्होंने कहा कि स्कूलों में सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की जरूरत है और विभाग का मानना है कि कई क्षेत्रों में स्कूल खुले मैदानों,जंगलों या आबादी से दूर बनाए गए हैं, जहां जानवरों एवं जहरीले जीवों का खतरा अधिक रहता है.
शिक्षकों को एतराज, बोले, 'यह हमारी जिम्मेदारी कैसे?'
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही यह आदेश स्कूलों तक पहुंचा,शिक्षकों के बीच पहुंचा, इसके विरोध की आवाजें उठने लगीं.कई हेडमास्टर्स और प्राचार्यों ने अव्यवहारिक बताया और कहा कि शिक्षक पहले ही पढ़ाई, परीक्षाओं, प्रशासनिक कामों और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के बोझ से दबे हुए हैं, ऐसे में नई जिम्मेदारी बिल्कुल तर्कहीन है.
ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO
एसोसिएशन बोला, 'शिक्षकों की सुरक्षा कौन करेगा?'
टीचर्स एसोसिएशन ने भी जारी हुए नए आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एसोसिएशन का कहना है कि सांप-बिच्छू या किसी जहरीले जीव के संपर्क में आने से शिक्षक की जान खुद भी खतरे में पड़ सकते हैं. संगठन ने पूछा है कि 'बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या शिक्षकों की जान की कीमत नहीं है?'
क्या है शिक्षकों के शिक्षणेत्तर जिम्मेदारियों का समाधान?
ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में स्थित कई स्कूल ऐसे स्थानों पर बने हैं, जहां सांप, कुत्ते, सूअर और अन्य जानवरों का आना सामान्य बात है. शिक्षकों का कहना है कि इस समस्या का समाधान अतिरिक्त जिम्मेदारियां थोपने से नहीं, बल्कि सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति, बाउंड्री वॉल निर्माण, नियमित सफाई, और नगर निगम की जिम्मेदारी तय करके हो सकता है.
ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'
शिक्षकों पर अतिरिक्त ड्यूटी को लेकर छिड़ गई बहस?
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यायल से जारी नए आदेश ने एक बार फिर यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किए जाते हैं या हर अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाने के लिए? प्रदेश में इस निर्देश को लेकर विवाद गहराने लगा है और अब सभी की नजर इस बात पर है कि विभाग आगे इस विरोध पर क्या रुख अपनाता है.