"मुझे टारगेट किया जाना नई बात नहीं..." जानें ज्योतिरादित्य ने क्यों कही ये बात? 

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की इतनी पैनी नजर ग्वालियर पर है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News:  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे सिंधिया ने इसे ग्वालियर और मध्य प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण दिन बताया. 

कांग्रेस और प्रियंका गांधी द्वारा खराब सड़कों को लेकर किए गए हमले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मुझे कब टारगेट नहीं किया गया? यह कोई नई बात नहीं है.टारगेट वही होता है, जिसकी जनता में पैठ हो. यह मेरे लिए पूंजी है.”

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि तीन साल पहले जौरासी में अंबेडकर धाम बनाने का सपना देखा गया था, जो अब साकार हो रहा है. उन्होंने बताया कि सागर में संत रविदास धाम की स्थापना के बाद अब अंबेडकर धाम का निर्माण तेजी से हो रहा है.पहले चरण में आठ करोड़ रुपये की लागत से कार्य शुरू हुआ, और अब दूसरे चरण के लिए मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है. इस राशि से भव्य अंबेडकर धाम का निर्माण हो रहा है, जिसमें लाइटिंग और साउंड जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संत रविदास के आशीर्वाद से 2023 में मध्य प्रदेश में भाजपा ने 163 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.

Advertisement

उन्होंने स्वीकार किया कि भारी बारिश के कारण ग्वालियर की कुछ सड़कों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें 

जनता का समर्थन हमारी ताकत 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की इतनी पैनी नजर ग्वालियर पर है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. उन्हें सकारात्मक कार्यों जैसे स्टेडियम के नवनिर्माण और अंबेडकर धाम पर भी ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस ने हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की, लेकिन जनता का समर्थन हमारी ताकत है.

ये भी पढ़ें MP में नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, ऐसे बचाई अपनी जान  

ये भी पढ़ें Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई सालों से एक ही जगह जमे पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, सूची जारी  

Topics mentioned in this article