मध्य भारत का पहला स्किल्स फेस्ट: जीवन में सफलता के लिए चेतन भगत ने युवाओं को बताए 11 रूल्स

Skill Fest in Bhopal: गुरुवार को भोपाल में मध्य भारत का पहला स्किल डेवलपमेंट फेस्ट आयोजित किया गया. इसमें छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए चेतन भगत और यशराज प्रोडक्शन में वीएफएक्स प्रमुख दीपल दास शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चेतन भगत ने सिखाया छात्रों को जीवन जीने का तरीका

MP News: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) के एनुअल फेस्ट 'स्किल्स फ्यूजन फेस्ट -2024' (Skill Fusion Fest-2024) का आगाज गुरुवार को मिसरोद स्थित स्कोप कैंपस से हुआ. इसमें सेलिब्रिटी ऑथर और मोटिवेशनल स्पीकर चेतन भगत (Chetan Bhagat) का सेशन मुख्य आकर्षण रहा. उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान युवाओं से बात करते हुए 11 रूल्स (11 Rules of Chetan Bhagat) का जिक्र किया जिनका यदि लोग ध्यान रखें तो अपने जीवन में सफल होने के साथ सुखी भी रह सकते हैं.

Chetan Bhagat Life Rules

उन्होंने कहा, 'लोग सोचते हैं कि पैसा आने का बाद लाइफ जीएंगे या पैसा आ जाएगा तो बस सब कुछ अच्छा ही अच्छा होगा, पर ऐसा होता नहीं है. क्योंकि पैसा सम्भालना अपने आप में कठिन काम बन जाता है और व्यक्ति पैसे को मैनेज करने एवं बैलेंस करते करते ही परेशानियां खड़ी कर लेती है.

चेतन भगत ने बताया 11 रूल्स (11 Rules of Chetan Bhagat)

कार्यक्रम के दौरान छात्रों के सामने अपनी बात रखते हुए चेतन भगत ने खास 11 रूल्स का जिक्र किया

  • अपनी फिटनेस पर ध्यान देना क्योंकि फिट रहोगे तो हर काम बेहतर कर पाओगे

  • अपने इमोशंस को कंट्रोल करो क्योंकि बहुत सारे गलत निर्णय हम केवल इमोशन्स में कर लेते हैं

  • अपने आप को पहले रखो. अक्सर हम अपनी प्रायोरिटी को पीछे कर देते हैं और समय खराब करने वाली चीजों में लगे रहते हैं

  • सामान्य अंग्रेजी जरूर सीखें. आज अंग्रेजी भाषा केवल भाषा नहीं बल्कि स्किल है

  • नो चीप डोपमीन. यानी लालच और मन को थोड़ी देर के लिए लुभाने वाली चीजों में न लगाएं

  • मुश्किल चीजों के पीछे भागें. आप अपने लिए मुश्किल टार्गेट तय करें और उन्हें पाने की कोशिश करें

  • ईट द एलिफेंट. इससे तात्पर्य है बड़ा गोल बनाएं और उसे पूरा करने का प्रयास करें

  • बी द कॉक्रोच. कॉक्रोच की खासियत है कि वह हर परिस्थिति में ढल जाता है और सर्वाइव कर लेता है. हमें भी यह कला सीखनी होगी

  • लोगों से कनेक्शन बनाइए क्योंकि नेटवर्किंग से ही बड़ी सफलता मिलती है

  • इट्स योर फॉल्ट यानि अपनी असफलता का दोष दूसरों को न देकर स्वयं जिम्मेदारी लें

  • कमाएं, बचाएं और इन्वेस्ट करें क्योंकि बचाकर कोई अमीर नहीं बनता परंतु इन्वेस्ट से जरूर अमीर बन सकता है

इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ स्कोप स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्याल की प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स एवं रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

फ्यूजन फेस्ट पर बात करते हुए चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने सभी छात्रों को मोटिवेट किया और बड़ी संख्या में पार्टिसिपेट करने की बात कही. वाइस चांसरल डॉ. अजय भूषण ने कहा कि हमने प्रतियोगिताओं में स्किल्स का फ्यूजन किया है जिसके चलते ये अधिक रोचक हैं और छात्रों की प्रतिभागिता को बढ़ाने में सहायक होंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सरकार जरा हमारी भी सुनो गुहार! पानी की विकराल समस्या, बरसाती नाले का पानी पीने को ग्रामीण मजबूर

सेलिब्रिटी वीएफएक्स एक्सपर्ट दीपल दाल ने किया छात्रों का मार्गदर्शन

पहले दिन के प्रमुख गेस्ट्स में यशराज प्रोडक्शन में वीएफएक्स प्रमुख दीपल दास भी खास रहे. इस दौरान दीपल दास ने छात्रों से बात करते हुए वीएफएक्स में करियर पर मारदर्शन दिया और तेज़ी से बदलती तकनीक की जानकारी साझा की.

Advertisement

Skill Fusion Fest-2024

इसके अलावा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में स्किल फ्यूजन फेस्ट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे स्टैंड अप कॉमेडी, पोएट्री, स्टोरीटेलिंग, मिमिक्री, सिंगिंग, डांस, पोस्टर मेकिंग, कैरीकेचर ड्राइंग एंड पेंटिंग, फूडी फ्रेंजी फायरलेस कुकिंग सलाद डेकोरेशन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, एलिट वुडक्राफ्ट कार्पेंटरी, डेयर टू बी डिफरेंट बिजनेस प्लान, टेक स्पार्क - आईटी इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स, कोडेथन आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: नामांकन रैली में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, मंच से पटवारी और पायलट की हुंकार, जानिए क्या कहा?

Advertisement
Topics mentioned in this article