Viral Video: भाई की बर्थडे पार्टी पर पिस्टल से हुई थी 6-7 राउंड हर्ष फायरिंग, पुलिस ने कार्रवाई की तो थाने पहुंच गए विधायकजी

Celebratory Firing At Congress MLA Party: भाई यश घनघोरिया की बर्थडे पार्टी में लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हुई हर्ष फायरिंग के बाद पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया और आरोपी अस्सू खान को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को विधायक समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और खूब हंगामा काटा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Congress MLA Lakhan Ghanghoria Created a ruckus in Kotwali Thana

Celebratory Firing At Birthday Party: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघरिया के छोटे भाई यश घनघोरिया के जन्म दिन पर आयोजित बर्थडे पार्टी में लाइसेंसी पिस्टल से हुई 6-7 राउंड हुई हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज विधायक शुक्रवार को कोतवाली थाने पहुंचे और समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया. 

भाई यश घनघोरिया की बर्थडे पार्टी में लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हुई हर्ष फायरिंग के बाद पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया और आरोपी अस्सू खान को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को विधायक समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और खूब हंगामा काटा.

Cyber Fraud: भिंड जिले के पूर्व CMHO के साथ लाखों की ठगी, साइबर फ्रॉड के जाल में ऐसे गए डाक्टर साहब?

कांग्रेस विधायक ने कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई पर जाहिर की नाराजगी

समर्थक अस्सू खान की गिरफ्तारी और लाइसेंसी पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस विधायक समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पर पहुंचे. विधायक ने पुलिस के ऊपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण तरीके से कार्यवाही करने के आरोप लगाया. इस दौरान कोतवाली थाने में काफी देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होती रही.

बर्थडे पार्टी पर कई राउंड हुई फायरिंग का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ

गौरतलब है विधायक के भाई की बर्थडे पार्टी पर हुई कई राउंड हर्ष फायरिंग का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने हर्ष फायरिंग में शामिल पिस्टल को जब्त कर लिया और पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Golgappas: गोलगप्पे होते हैं बड़े मजेदार, लेकिन खाकर यहां 15 से 20 हुए बीमार

बर्थडे पार्टी में 6-7 राउंड हर्ष फायरिंग करने वाले अस्सू खान की गिरफ्तार पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए युवक पर पहले भी विभिन्न स्थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसलिए उसके ऊपर अन्य प्रतिबंधात्मक धाराएं भी लगाई गई है.

आरोपी अस्सू खान पर FIR दर्ज किया, एसपी के निर्देश पर उसे गिरफ्तार कर लिया 

रिपोर्ट के मुताबिक गत 17 अप्रैल को विधायक लखन घनघोरिया के छोटे भाई यश घनघोरिया के जन्मदिन पार्टी में अस्सू खान नामक एक शख्स ने मंच पर चढ़कर 6-7 राउंड गोली पिस्टल से चलाई थी. पुलिस ने गोली चलाने वाले अस्सू खान पर एफआईआर दर्ज किया था और एसपी के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर अस्सू खान को गिरफ्तार किया, पिस्टल जब्त किया

इससे पहले, जन्मदिन पार्टी में 6-7 राउंड हर्ष फायर करने वाले अस्सू खान को पुलिस ने एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के समय ही पुलिस ने बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल लाई गई अस्सू खान की लाइसेंसी पिस्टल का जब्त कर लिया था.  

कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी की पिस्टल लाइसेंस रद्द करने केे लिए शस्त्र अधिनियम के तहत आवेदन कर दिया. जिला कलेक्टर को भेजे आवेदने में अनुरोध किया है कि कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए पिस्टल का दुरुपयोग किया है, इसलिए लाइसेंस रद्द किया जाए. 

बिना परमिशन कोई भी सार्वजनिक जगह पर शस्त्र का उपयोग नहीं कर सकता है

उल्लेखनीय है खुलेआम हर्ष फायरिंग को लेकर जिला कलेक्टर के आदेश मे स्पष्ट उल्लेख है कि बिना परमिशन कोई भी सार्वजनिक जगह पर हथियार व शस्त्र का उपयोग नहीं कर सकता है, लेकिन बर्थडे पार्टी पर हुई खुलेआम की गई 6-7 राउंड हर्ष फायरिंग ने कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया, जिससे आरोपी पर कार्रवाई की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Celebratory Firing: फिर उड़ी कलेक्टर के आदेश की धज्जी, नेमावर में 12 बोर बंदूक से शादी में हर्ष फायरिंग