
Celebratory Fring Case: देवास में इंदौर विधायक गोलू शुक्ला बेटे रूद्र शुक्ला द्वारा माता टेकरी मंदिर में उत्पात का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक बार जिले में एक कद्दावर नेता पुत्र ने 12 बोर बंदूक से हर्ष फायरिंग कर कलेक्टर के आदेश उल्लंघन कर दिया है, जिसमें शादी या फंक्शन में किसी हथियार का उपयोग पूरी तरह वर्जित किया गया है.
Husband Murder: शादी के 4 महीने बाद खेत में मिली मरहूम पति की लाश, फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार
इंदौर विधायक पुत्र ने माता टेकरी में किया उत्पात, 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR
गौरतलब है बीते दिनों काफिले के साथ दौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला करीब 1 बजे माता टेकरी पहुंचे और मां चामुंडा का पट खोलने के लिए मंदिर के पुजारी के बेटे से जिद की. जब पट नहीं खुला तो उसने अपने खूब उत्पात मचाया, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया था.
12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से की गई हर्ष फायरिंग राजपाल सिंह तोमर के नाम पर है.
सूत्रों के अनुसार शादी में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से की गई हर्ष फायरिंग राजपाल सिंह तोमर के नाम पर है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे नगर परिषद उपाध्यक्ष के पुत्र भानु तोमर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जो इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है.
भोपाल DIG मयंक अवस्थी को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, 5 लाख का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?
नगर परिषद उपाध्यक्ष के पुत्र ने हर्ष फायरिंग कर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया
उल्लेखनीय है कलेक्टर के आदेश मे स्पष्ट उल्लेख है बिना किसी परमिशन का कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानो पर किसी भी प्रकार का हथियार शस्त्र का उपयोग नहीं कर सकता है, लेकिन BJP नेता के पुत्र का इतना रसूख है कि खुलेआम हर्ष फायरिंग कर रहा है और खुलेआम कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Indefinite Strike: जल्द निपटा लें सारे काम, क्योंकि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं 32,000 स्वास्थ्यकर्मी
..