विज्ञापन

Celebratory Firing: फिर उड़ी कलेक्टर के आदेश की धज्जी, नेमावर में 12 बोर बंदूक से शादी में हर्ष फायरिंग

12 Bore Gun Fire In Marriage: बुधवार रात नेमावर नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के बेटे भानु प्रताप ने अपने परिवार की शादी में 12 बोर बंदूक से हर्ष फायर किया, जबकि एक महीने पहले ही देवास जिला कलेक्टर ने हर्ष फायरिंग को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था.

Celebratory Firing: फिर उड़ी कलेक्टर के आदेश की धज्जी, नेमावर में 12 बोर बंदूक से शादी में हर्ष फायरिंग
12 bore gun fire in marriage in Dewas

Celebratory Fring Case: देवास में इंदौर विधायक गोलू शुक्ला बेटे रूद्र शुक्ला द्वारा माता टेकरी मंदिर में उत्पात का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक बार जिले में एक कद्दावर नेता पुत्र ने 12 बोर बंदूक से हर्ष फायरिंग कर कलेक्टर के आदेश उल्लंघन कर दिया है, जिसमें शादी या फंक्शन में किसी हथियार का उपयोग पूरी तरह वर्जित किया गया है. 

बुधवार रात नेमावर नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के बेटे भानु प्रताप ने अपने परिवार की शादी में 12 बोर बंदूक से हर्ष फायर किया, जबकि एक महीने पहले ही देवास जिला कलेक्टर ने हर्ष फायरिंग को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था.

Husband Murder: शादी के 4 महीने बाद खेत में मिली मरहूम पति की लाश, फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार

इंदौर विधायक पुत्र ने माता टेकरी में किया उत्पात, 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR 

गौरतलब है बीते दिनों काफिले के साथ दौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला करीब 1 बजे माता टेकरी पहुंचे और मां चामुंडा का पट खोलने के लिए मंदिर के पुजारी के बेटे से जिद की. जब पट नहीं खुला तो उसने अपने खूब उत्पात मचाया, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया था.

12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से की गई हर्ष फायरिंग राजपाल सिंह तोमर के नाम पर है.

सूत्रों के अनुसार शादी में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से की गई हर्ष फायरिंग राजपाल सिंह तोमर के नाम पर है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे नगर परिषद उपाध्यक्ष के पुत्र भानु तोमर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जो इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है.

भोपाल DIG मयंक अवस्थी को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, 5 लाख का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?

कुछ महीने पूर्व भी नवागत BJP मंडल अध्यक्ष नेमावर के स्वागत में भी हर्ष फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस ने सत्ता के दबाव में तब कोई कार्यवाही नहीं की गई. लोगों का कहना है रसूख वाले लोगों पर पुलिस कार्यवाही करने से बचती है. इसलिए ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं.

नगर परिषद उपाध्यक्ष के पुत्र ने हर्ष फायरिंग कर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया

उल्लेखनीय है कलेक्टर के आदेश मे स्पष्ट उल्लेख है बिना किसी परमिशन का कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानो पर किसी भी प्रकार का हथियार शस्त्र का उपयोग नहीं कर सकता है, लेकिन BJP नेता के पुत्र का इतना रसूख है कि खुलेआम हर्ष फायरिंग कर रहा है और खुलेआम कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Indefinite Strike: जल्द निपटा लें सारे काम, क्योंकि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं 32,000 स्वास्थ्यकर्मी

..

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close