खरगोन जेल में मना रामलला प्राण प्रतिष्ठा का जश्न, सभी धर्मों से जुड़े कैदियों ने किया संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

आयोजन की विशेषता रही कि इसमें सभी धर्मों से जुड़े कैदी उत्साह से शामिल हुए. यहां सुबह 10 बजे से लगातार राम धुन गूंजती रही. सुंदरकांड के दौरान भजनों पर राम धुन में मग्न कैदी भक्ति भाव में झूमते, नाचते हुए नजर आए.

Advertisement
Read Time: 7 mins
जेल में हुआ सुंदर कांड का पाठ

Madhya Pradesh News: अयोध्या में हो रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के रंग में पूरा देश रंगा हुआ नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश का खरगोन शहर भी पूरी तरह से राममय दिख रहा है. यहां राम की भक्ति से जेल परिसर भी अछूता नही रहा. टेमला रोड स्थित जिला जेल में सोमवार को राम उत्सव के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया. जागृति रामायण मण्डल सदस्यों द्वारा गाये जा रहे संगीतमय दोहों को जब जेल में बंद कैदियों ने दोहराया तो माहौल राममय हो गया.

जेल में सुबह 10 बजे से गूंजती रही राम धुन

आयोजन की विशेषता रही कि इसमें सभी धर्मों से जुड़े कैदी उत्साह से शामिल हुए. यहां सुबह 10 बजे से लगातार राम धुन गूंजती रही. सुंदरकांड के दौरान भजनों पर राम धुन में मग्न कैदी भक्ति भाव में झूमते, नाचते हुए नजर आए. उपजेल अधीक्षक विद्याभूषण प्रसाद ने बताया कि दशकों बाद अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, पूरे देश भर में राम नाम की धुन गूंज रही है, और जगह-जगह पर भगवान श्री राम के भजन, कीर्तन, भागवत, श्रीरामचरित मानस, सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें CM मोहन ने कहा-भगवान राम की ही नहीं, भारत की आत्मा की भी प्रतिष्ठा हुई है, शिवराज बोले- अब रामराज्य के लिए करेंगे काम 

जेल में हुआ सुंदरकांड का पाठ...

इसको लेकर जेल में भी भगवान श्री राम की आराधना स्वरूप सुंदरकांड का पाठ रखा गया. सुबह जेल परिसर में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा का चोला श्रंगार भी किया गया. सुंदरकांड के बाद महाआरती की गई. कैदियों को भोजन में भी पकवान परोसे गए. इस आयोजन का उद्देश्य यह था कि कैदी भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.
ये भी पढ़ें Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में व्यापारियों की चांदी, एमपी के इस शहर में 1000 गाड़ियां और 5 करोड़ के ध्वज बिके

Advertisement
Topics mentioned in this article