CBI Action: सागर में CBI ने MES के तीन अधिकारियों व एक बिचौलिए पर कसा शिकंजा; जानिए पूरा मामला

CBI Raid: गिरफ्तार आरोपियों के नाम गैरिसन इंजीनियर (जीई) नितेश कुमार सिंह, सहायक गैरिसन इंजीनियर (एजीई) राकेश साहू, कनिष्ठ अभियंता (जेई) दीपक और बिचौलिया राजेश मिश्रा हैं. इस मामले में सीबीआई की आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBI Action: सागर में CBI ने MES के तीन अधिकारियों व एक बिचौलिए पर कसा शिकंजा; जानिए पूरा मामला

CBI Action in Sagar: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के सागर की सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के अधिकारियों और बिचौलिए के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिकायतकर्ता से 80,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए तीन अधिकारियों और एक बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने एमईएस के आरोपी गैरिसन इंजीनियर (GE), सहायक गैरिसन इंजीनियर (AGI), कनिष्ठ अभियंता (JE) और एक बिचौलिए के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि आरोपी लोक सेवकों ने ठेकेदार को दिए गए ठेके के तहत मरम्मत और रखरखाव कार्य करने के लिए ठेका स्थल उपलब्ध कराने के लिए बिचौलिए के माध्यम से ठेका मूल्य का 2 प्रतिशत (अर्थात 1,00,000 रुपये) की रिश्वत मांगी.

CBI ने बिछाया जाल

बातचीत के बाद आरोपी 1.5 प्रतिशत की दर से 80,000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गए. सीबीआई ने जाल बिछाया और चारों आरोपियों को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें शुक्रवार को जबलपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोपियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री बरामद हुई.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम गैरिसन इंजीनियर (जीई) नितेश कुमार सिंह, सहायक गैरिसन इंजीनियर (एजीई) राकेश साहू, कनिष्ठ अभियंता (जेई) दीपक और बिचौलिया राजेश मिश्रा हैं. इस मामले में सीबीआई की आगे की जांच जारी है. 

इससे पहले EPFO के अधिकारी पर हुआ था एक्शन

एक दिन पहले सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान जगदीश तांबे के रूप में हुई, जो पश्चिमी दिल्ली में ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त के पद पर थे.

Advertisement

सीबीआई ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय आयुक्त जगदीश तांबे को शिकायतकर्ता से 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. सीबीआई ने 9 सितंबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने एक व्यक्ति के खिलाफ आरडीए कार्यवाही को अनुकूल तरीके से निपटाने के लिए 3 लाख रुपए की अवैध रिश्वत मांगी थी.

यह भी पढ़ें : PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम को नई ट्रेन की सौगात; PM मोदी की 'एक्ट ईस्ट' नीति, पूर्वोत्तर में रेलवे का विकास

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में कांग्रेस नेता करेंगे गौशालाओं की निरीक्ष्ण, PCC चीफ ने कहा- सरकार गाय की सुरक्षा पर...

यह भी पढ़ें : Mission Karmayogi: स्कूल शिक्षा विभाग से MP के 2.30 लाख शिक्षकों का पंजीयन, इस तारीख से शुरु होगी ट्रेनिंग

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fake Sim Card: मध्य प्रदेश के 5 जिलों में फर्जी सिम गिरोह एक्टिव; Cyber Crime में 7500 SIM कार्ड कैसे हुए यूज