CBI का इंदौर में एक्शन; ₹183 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी का खुलासा, PNB का सीनियर मैनेजर अरेस्ट

CBI Raid: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 9 मई 2025 को इस मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए थे. जांच के बाद सीबीआई ने 19 और 20 जून को देश के पांच राज्यों दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश में कुल 23 जगहों पर छापेमारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBI Raid: 183 करोड़ रुपये के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले का पर्दाफाश

CBI Action in Indore: इंदौर की एक कंपनी द्वारा 183 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी जमा कर तीन सरकारी प्रोजेक्ट हासिल करने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पंजाब नेशनल बैंक का सीनियर मैनेजर है. CBI की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कोलकाता में सक्रिय एक गिरोह बड़े पैमाने पर फर्जी बैंक गारंटियां बनाकर सरकारी ठेके हासिल करने के काम में शामिल है. यह गिरोह कई राज्यों में इसी तरह के घोटाले कर चुका है.

मामला क्या है?

मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड (MPJNL) ने साल 2023 में इंदौर की एक निजी कंपनी को 974 करोड़ रुपये के तीन सिंचाई प्रोजेक्ट्स दिए थे. इन प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनी ने कुल आठ फर्जी बैंक गारंटियां जमा करवाईं, जिनकी कुल वैल्यू 183.21 करोड़ रुपये थी.

MPJNL को PNB की फर्जी मेल आईडी से ईमेल भेजे गए, जिनमें इन बैंक गारंटियों को असली बताया गया. इन मेल्स के आधार पर ही कंपनी को ठेके दे दिए गए.

हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की एंट्री

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 9 मई 2025 को इस मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए थे. जांच के बाद सीबीआई ने 19 और 20 जून को देश के पांच राज्यों दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश में कुल 23 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कोलकाता से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक पंजाब नेशनल बैंक का सीनियर मैनेजर शामिल है. दोनों को आज कोलकाता की लोकल कोर्ट में पेश किया गया और अब इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लाया जाएगा. CBI फिलहाल इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है. माना जा रहा है कि इसमें और भी सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट एजेंसियां शामिल हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें : CBI Raid: महादेव सट्‌टेबाजी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल समेत देश में 60 जगहों पर तलाशी, ये है मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में एक शहर बन जाएगा इतिहास! जमींदोज होंगे 22 हजार घर, 50 हजार लोग होंगे विस्थापित

यह भी पढ़ें : एमपी में पदोन्नति पाने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, GAD ने गाइडलाइन की जारी; जानें नए नियम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Zero Shadow Day: योग दिवस के दिन यहां परछाई भी छोड़ देगी आपका साथ; जानिए खगोलीय घटना का रहस्य