विज्ञापन

दो दिन बाद मिला SI का शव, महिला कॉन्स्टेबल का सुराग नहीं, 3 किमी दूर मिला कार का बंपर

उज्जैन में दो दिन पहले शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए तीन पुलिसकर्मियों में से थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर गा शव मिल गया, लेकिन महिला कांस्टेबल और कार का अब तक पता नहीं चला है. सर्चिंग टीम ने 8 किलोमीटर दूर तक सर्चिंग पूरी कर ली है.

दो दिन बाद मिला SI का शव, महिला कॉन्स्टेबल का सुराग नहीं, 3 किमी दूर मिला कार का बंपर

Car drowned in Shipra: उज्जैन में दो दिन पहले शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए तीन पुलिसकर्मियों में से थाना प्रभारी का शव रविवार सुबह मिल गया, जबकि एक सब इंस्पेक्टर का शव शाम साढ़े 4 बजे मिला. वहीं, महिला कांस्टेबल और कार का अब तक पता नहीं चला है. सर्चिंग टीम ने 8 किलोमीटर दूर तक सर्चिंग पूरी कर ली है. हालांकि सोमवार दोपह रको घटना का CCTV फुटेज और तीन किलोमीटर दूर कार का बंपर मिल गया है. सर्चिंग टीम का कहना है कि उन्होंने अभी आशा नहीं छोड़ी है और तलाश जारी है. इस बीचं घटना को दो दिन बीत चुके हैं.

होमगार्ड के 5 बोट और 65 कर्मचारी लगे तलाश में

बड़े पुल से नदी में गिरी कार को तलाशने में शनिवार से जुटे होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट ने NDTV को बताया कि SDREF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन बड़ा पुल, चक्र तीर्थ श्मशान घाट,रणजीत हनुमान अखाड़ा, सोम कुंड, विक्रांत भैरव, पीर मछंदर नाथ, विक्रांत भैरव, भेरू गढ़ मंदिर,मंगलनाथ, सिद्ध वट और कैडी पैलेस की तरफ किया जा रहा है. इसी के चलते रविवार को टीआई अशोक शर्मा का शव मिला था और आज पीर मछंदरनाथ पर कार का बंपर मिला है. सर्चिंग अभियान में होमगार्ड की 5 बोट, 65 कर्मचारियों के साथ स्थानीय तैराक भी प्रयास कर रहे हैं. इस ऑपरेशन में NDRF की टीम भी जुटी हुई है. अच्छी बात ये है कि नदी का जल स्तर भी कम हो रहा है. जिसकी वजह से बहाव भी कम हो रहा है. इससे आज सफलता मिलने की उम्मीद है.

शनिवार को अनियंत्रित हो गई थी कार

बता दें कि शनिवार रात 8.55 बजे जूना सोमवारिया से बड़नगर रोड पर जा रही वाइट कार क्रमांक MP13 CC 7292 कार उज्जैन में बड़े पुल से नदी में गिर गई थी. इसमें उन्हेल टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल मौजूद थे. ये भी बताया जा रहा है वे पहले सरकारी गाड़ी से आ रहे थे लेकिन वो खराब हो गई जिसके बाद उन्होंने निजी गाड़ी ली थी. बड़ा पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पुल से सीधे नदी में जा गिरी. SDRF द्वारा लगातार प्रयास के दौरान घटनास्थल से करीब 5 कम दूर भैरवगढ़ पर टीआई शर्मा का शव मिल गया, सोमवार को ही दोपहर बाद भैरवगढ़ में पुल के नीचे एसआई मदनलाल निनामा का शव मिल गया. अभी तक आरती पाल का सुराग नहीं लग पाया है.

यहां फंसी हो सकती है कार

इधर स्थानीय तैराकों का कहना है कि अगर जल स्तर बढ़ा होने ओर तेज बहाव के कारण श्मशान घाट के समीप का स्टॉप डेम पार भी कर लिया हो तो ऋण मुक्तेश्वर या वाल्मीकि घाट तक उनकी कार दबी हो सकती है, क्योंकि इधर बहाव नहीं है. हालांकि वहां पर गहरे गड्ढे हैं जिससे की रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है. होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि मुश्किलें आ रही हैं लेकिन हम अपना अभियान जारी रखे हुए हैं. जल्द ही सफलता हासिल होगी.

ये भी पढ़ें: MP Crime: उज्जैन में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close