Candle March in MP: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, गुना भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

Pahalgam Terrorist Attack Candle March: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों को गुना भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादी घटना पर अपना विरोध भी जताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Candle March: आतंकी हमले के बाद बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं ने गुना में निकाला कैंडल मार्च

Candle March in Guna: बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुई आतंकवादी घटना में 28 निर्दोष लोगों को मारे जाने पर पूरे देश में आक्रोश है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के बैनर तले समस्त हिन्दू समाज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए जयस्तंभ चौराहा पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला. इसमें मोमबत्ती जलाकर हाथों में मोमबत्ती लेकर हनुमान चौराहे पर सभी पहुंचे, जहां शोक सभा आयोजित की गई. इसमें सभी ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जरूर मिलेगा मुंहतोड़ जवाब-भाजपा जिला अध्यक्ष

भाजपा नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है. जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि मोदी सरकार इस घटना का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य देगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं. श्रीनगर में गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुए नागरिकों के परिजनों से भावपूर्ण भेंट की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा सरकार द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ACB Action: रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की दबीश, भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला

Advertisement

समाज को जगाने का प्रयास-बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक पन्नालाल ने कहा कि हम समाज को जगाने का प्रयास कर रहे हैं. समाज को चाइए कि वो पुलिस और मिलिट्री के भरोसे न रहे. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए लोगों को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- योजनाओं का हाल बेहाल... इस जिले के बैगा बस्ती में पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं! जानें-पूरा मामला