McCain Foods: कनाडा की कंपनी MP में करेगी ₹3800 करोड़ का इंवेस्टमेंट, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Investment in MP: मैकेन फूड्स के पियरे डैनेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में किसानों को कांट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से स्थायी बाजार बेहतर मूल्य और उन्नत कृषि तकनीक का लाभ दिलवाने के लिए 3800 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
McCain Foods Invest in MP: कनाडा की कंपनी MP में करेगी ₹3800 करोड़ का इंवेस्टमेंट, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

McCain Foods Investment in MP: मैकेन फूड्स (McCain Foods) ने मध्यप्रदेश में फ्रोजन आलू उत्पादन इकाई लगाने के लिए ₹3800 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है. इससे 6,300 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. वहीं इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य में किसानों को काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से स्थायी बाजार, बेहतर मूल्य और उन्नत कृषि तकनीक का लाभ मिलेगा. इस बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में "उद्योग और रोजगार वर्ष : 2025" औद्योगिक विकास की तीव्र संभावनाओं को साकार करने का वर्ष है. राज्य सरकार के प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं. निवेशकों को औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि सहित नीतियों के अंतर्गत सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

ऐसा है निवेश का प्लान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम हाउस में मैकेन फूड्स के रीजनल प्रेसिडेंट पियरे डैनेट एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से चर्चा की. मैकेन फूड्स के पियरे डैनेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में किसानों को कांट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से स्थायी बाजार बेहतर मूल्य और उन्नत कृषि तकनीक का लाभ दिलवाने के लिए 3800 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव दिया गया है. प्रथम चरण में 1800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इस निवेश के फलस्वरूप 6300 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा.

Advertisement

इन उत्पादों के लिए जानी जाती है मैकेन फूड्स कंपनी

वैश्विक कंपनी मैकेन फूड्स भारत में मुख्य रूप से फ्रोजन आलू उत्पादों जैसे फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और स्नैक आइटम बनाती है. कनाडा में स्थापित यह कंपनी भारत में वर्ष 2007 से खाद्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वर्तमान में गुजरात के मेहसाणा में कंपनी किसानों से आलू खरीद कर अत्याधुनिक उत्पादन इकाई के माध्यम से विभिन्न खाद्य उत्पाद निर्मित कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Invest in MP: उज्जैन की स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट में मिले ₹1,950 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Advertisement

यह भी पढ़ें : Big Beautiful Bill: अमेरिका में चला "ट्रंप कार्ड"! जानिए क्या 'बिग ब्यूटीफुल बिल'? मस्क का ऐतराज!

यह भी पढ़ें : Swami Vivekananda Death Anniversary: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर जानिए उनके विचार, दिग्गज नेताओं ने किया याद

यह भी पढ़ें : GST Slab: घी-कपड़े-मोबाइल... सस्ते हो जाएंगे ये सामान! GST के 12% स्लैब में बदलाव के बाद मिल सकती है राहत