Eve Teaser Teacher: अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देता है' छात्रा ने कॉलेज शिक्षक पर लगाया गंभीर आरोप

Eve Teasing Case Against NCC Teacher: आरोपी शिक्षक पर छात्रा ने अनैतिक मंसूबे से छूने, प्रेम प्रलोभन देने और अश्लील इशारा करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे अकेले में बुलाकर कभी गुलाब देता है, तो कभी अकेले घुमाने की बात करता है. छात्रा ने तंग आकर अब थाने में FIR दर्ज करवाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
College Student Accuses Teacher for Eve Teasing In Gwalior

Eve Teasing of College Student: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन की छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील इशारे करने और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है. विश्वविद्यालय से अनुबंधित एक निजी कॉलेज माधव महाविद्यालय में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा ने अब उस शिक्षक पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.

30 दिन बाद नहीं मिली चोरी हुई भैंस तो पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंच गया किसान, कहा-' इसे आप ही पालो'

आरोपी शिक्षक पर छात्रा ने अनैतिक मंसूबे से छूने, प्रेम प्रलोभन देने और अश्लील इशारा करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे अकेले में बुलाकर कभी गुलाब देता है, तो कभी अकेले घुमाने की बात करता है. छात्रा ने तंग आकर अब थाने में FIR दर्ज करवाया है. 

NCC शिक्षक छात्रा ने लगाया 6 माह से छेड़खानी करने का आरोप 

नई सड़क स्थित माधव महाविद्यालय के बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि कॉलेज के एनसीसी शिक्षक दिनेश सिंह कुशवाह उसके साथ पिछले 6 माह से छेड़खानी कर रहे है. छात्रा के मुताबिक एनसीसी शिक्षक कभी अनावश्यक रूप से उसे स्पर्श करता है, तो कभी गुलाब का फूल देकर अश्लील इशारे करता है.

छात्रा को कॉलेज से निकालने की धमकी देता था आरोपी शिक्षक 

पीड़िता के मुताबिक उसने कई बार आरोपी शिक्षक की हरकतों को लेकर विरोध जताया, तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसकी शिकायत करती है, तो उसे एनसीसी से निकाल दिया जाएगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अकेले उस पर ही बुरी नजर नहीं डाली है, बल्कि उसके कई सहपाठी छात्रा के साथ छेड़खानी कर चुका है.

साइबर ठगों ने महिला इंटीरियर डिजाइनर को बनाया शिकार, चंगुल में यूं फंसाकर उड़ाए लाखों रुपए

पीड़िता का कहना है कि आरोपी टीचर ने एक बार उसे अकेले में खजुराहो यात्रा का प्रपोजल दे डाला. इससे परेशान होकर छात्रा ने पहले यह बात परिजनों को बताई है. परिजनों के कहने पर पीड़िता ने शिक्षक की शिकायत कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की है.

एएसपी बोले, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

शिकायत मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी टीचर के खिलाफ निलबंन की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मामले पर छात्रा की लिखित में शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी