Cabinet Decisions: नल जल योजना को लेकर MP सरकार का बड़ा फैसला; अपने बजट से इतना खर्च करेगी सरकार

Cabinet Decisions: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले में कई विकास कार्य हो रहे हैं. इंदौर–उज्जैन रोड सहित कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट की बैठक

Mohan Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के समग्र विकास हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में निर्णय लिए गए. उसके बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी गई. इसके अलावा सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की चौथी बैठक भी हुई. विजयवर्गीय ने कहा कि "केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल -जल योजनाओं का मध्यप्रदेश में बेहतरीन क्रियान्वयन हो रहा है.

ये निर्णय हुए

जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 20 हजार 765 करोड़ रूपये लागत की 27 हजार 990 एकल ग्राम नल जल योजनाओं और 60 हजार 786 करोड़ रूपये लागत की 148 समूह जल प्रदाय योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है. स्वीकृत 27 हजार 990 योजनाओं में से 15 हजार 947 ग्रामों की योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और 12 हजार 43 योजनाओं के कार्य विभिन्न चरणों में प्रगतिरत हैं. अभी तक कुल 8 हजार 358 योजनाओं के पुनरीक्षण की आवश्यकता हुई है. पुनरीक्षण कार्यवाही के अंतर्गत 7 लाख ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए समस्त परिक्षेत्र के जिलों की प्रस्तुत 8,358 पुनरीक्षित परियोजनाओं के विस्तृत परीक्षण के उपरान्त कुल पुनरीक्षित लागत 9026 करोड़ 97 लाख रूपये की स्वीकृति दिये जाने की अनुशंसा की गई. इन योजनाओं की मूल स्वीकृत लागत 6,213 करोड़ 76 लाख रूपये है.

इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड (एक्सेस कंट्रोल) मार्ग निर्माण की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड (एक्सेस कंट्रोल) मार्ग, लंबाई 48.10 कि.मी. का 4 लेन मय पेव्हड शोल्डर एवं दोनों ओर दो लेन सर्विस रोड सहित, हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) योजनांतर्गत निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन सहित कुल राशि 2 हजार 935 करोड़ 15 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है. पूर्व में जारी लोक निर्माण विभाग को प्रदान की गई प्रशासकीय स्वीकृति को निरस्त करते हुए परियोजना को "हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल" पर किए जाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गयी परियोजना के अंतर्गत 34 अंडर पास, 02 फ्लाई ओवर, 01 आर.ओ.बी., 07 मध्यम पुल एवं 02 वृहद जंक्शन का निर्माण सहित सभी जंक्शन का सुधार, सड़क सुरक्षा उपाय, रोड मार्किंग आदि कार्य किये जायेंगे. मार्ग के निर्माण एवं संधारण के लिए कंसेशन अवधि 17 वर्ष रहेगी.

Advertisement

उज्जैन मे नवीन रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा आगामी सिहंस्थ-2028 के मद्देनजर उज्जैन शहर में हरिफाटक रेलवे क्रासिंग पर 4 लेन और हरिफाटक चौराहे से नीलकंठ द्वार तक 980 मीटर लंबाई के नवीन रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 371 करोड़ 11 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति सिहंस्थ मद अंतर्गत प्रदान की गई.

नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग कुल लंबाई 72.18 किलोमीटर के दो लेन मय पेव्हड शोल्डर निर्माण के लिये "हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM)" योजनांतर्गत भू-अर्जन सहित राशि 972 करोड़ 16 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई. परियोजना के अंतर्गत 2 अंडर पास, 4 बड़े पुल, 37 मध्यम पुल, 14 वृहद जंक्शन एवं 52 मध्यम निर्माण कार्य किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त जंक्शन सुधार, सुरक्षा उपाय, रोड मार्किंग और रोड फर्नीचर का कार्य भी किया जायेगा. मार्ग निर्माण और संधारण की कंसेशन अवधि 17 वर्ष रहेगी.

Advertisement
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले में कई विकास कार्य हो रहे हैं. इंदौर–उज्जैन रोड सहित कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है." विजयवर्गीय ने आगे कहा कि "केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल -जल योजनाओं का मध्यप्रदेश में बेहतरीन क्रियान्वयन हो रहा है. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने बजट से ₹20765 करोड़ लागत से नल -जल योजनाएं मंजूर की गई हैं."

ग्वालियर में पर्यटन कॉन्क्लेव का सफल आयोजन हुआ. इस कॉन्क्लेव में ₹3,500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इस अवसर पर 7 निवेशकों को LOA जारी किए गए. यह आयोजन आगामी अक्टूबर में होने वाले ट्रैवल मार्ट का हिस्सा है. मध्यप्रदेश के धार जिले में बन रहे पीएम मित्र पार्क के संंबंध में 3 सितंबर को दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश -विदेश के उद्योगपति सहभागिता करेंगे. इस अवसर पर भू-आवंटन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया है. विक्रमादित्य वैदिक घड़ी अब मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध है. इसे डाउनलोड कर आप अपने फोन पर हर उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर के डल झील में आयोजित वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल और शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की है. चयनित खिलाड़ियों को अब उच्च प्रशिक्षण के लिए जर्मनी भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : "मेरी 'मां' का कांग्रेस-राजद के मंच से अपमान किया गया"... PM Modi ने उठाए ये सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhumi Adhigrahan: राजनांदगांव में एक और बायपास; भू-अधिग्रहण को लेकर बिचौलिए सक्रिय, प्रशासन ने ये किया

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार

यह भी पढ़ें : Supreme Court: विवादित कार्टून को लेकर इंदौर के कार्टूनिस्ट को राहत; सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत