विज्ञापन

Crime  : महाकुंभ मेले में ऐसे हुई दोस्ती, फिर ठग ने बुना जाल, अब सोने का लालच पड़ा भारी

Crime News : महाकुंभ में दोस्ती के बाद दोनों के बीच में भरोसा बढ़ता गया. फिर मेला खत्म होते ही सोने के सौदे पर बात हुई. लेकिन ये साजिश जब-तक समझ आती. ठग ने ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका था. 

Crime  : महाकुंभ मेले में ऐसे हुई दोस्ती, फिर ठग ने बुना जाल, अब सोने का लालच पड़ा भारी

Katni News : एमपी के कटनी से एक ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, ठग और पीड़ित पहले दोस्त बने. प्रयागराज महाकुंभ में इनकी मुलाकात हुई थी. दरअसल, मुरैना निवासी एक शख्स को सस्ते दाम में सोना खरीदने का लालच उस वक्त भारी पड़ गया, जब वह सोने के लालच में 1 लाख 55 हजार रु. की ठगी का शिकार हो गए. पहले 25 हजार रु का सोना सैंपल के तौर पर खरीदने पर सोना असली निकला. बाद में और ज्यादा सोना लेने आये शख्स को 1 लाख 55 हजार की ठगी का सामना करना पड़ा, पीड़ित शख्स ने कुठला थाने में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगी करने के आरोप में 3 लोगो पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

गांव में 25 हजार रु का सोना लिया

मामले पर कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि राय सिंह राठौर जोकि मुरैना के रहने वाले हैं. इन्होंने महाकुंभ मेला में प्रसाद की दुकान लगाई थी, उनके बगल में पारधी लोगों ने भी दुकान लगाई थी. डेढ़ दो महीने में दोनों के बीच दोस्ताना संबंध हो गया. इस दौरान पारधियों ने मोबाइल में सोना दिखाया और बताया कि हमारे लोगों के पास बहुत कम कीमत में सोना उपलब्ध है. मेला समाप्त होने के बाद राय सिंह राठौर मुरैना चले गए. उसके बाद वह मोबाइल से संपर्क करते हैं, जिसके बाद सैंपल देखने के लिए 5 मार्च 25 को राय सिंह राठौर वापस आते हैं और पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में किसी गांव में 25 हजार रु का सोना लिया.

ये भी पढ़ें- पान किसानों पर 'आर्थिक संकट', बेहद कम हैं दाम, दो वक्त की रोटी का नहीं हो पा रहा इंतजाम

आरोपियों की तलाश शुरू

इसके बाद वह मुरैना जाकर जांच करवाई, तो ओरिजिनल सोना पाया गया. तब इन्होंने और ज्यादा सोना खरीदने के लिए कटनी आये. और 3 दिन पहले 25 मार्च को दोपहर में सोना खरीदने के लिए पन्ना मोड़ में पहुंचे और 1 लाख 55 हजार रु लेकर सोना लेने गए .आरोपी वापस नहीं आए और चंपत हो गए. अपने आप को ठगा महसूस होने पर घटना की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नंद कुमार सहित अन्य दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जानलेवा हेल्थ सिस्टम ! गर्भवती को दो बार लौटाया फिर ठेले में हुई डिलीवरी, नवजात की गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close