Indore UPI Ban: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में यूपीआई पेमेंट 'बैन'...ऑनलाइन फ्रॉड से कारोबारी परेशान

UPI Ban in Indore: लगातार सामने आ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों से परेशान होकर इंदौर रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन ने UPI पेमेंट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर में ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए व्यापारियों ने बैन की UPI Payment

Online Payment Ban in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में व्यापारियों ने बड़ा फैसला लिया है. जिले के रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के खिलाफ मुहिम शुरू किया है. सभी ने व्यापार में यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को प्रतिबंधित कर दिया है. इंदौर के रिटेल गारमेंट व्यापारियों ने यूपीआई पेमेंट से व्यापार नहीं करने का फैसला लिया है. इसको लेकर उन्होंने आधिकारिक तौर पर एक बयान भी जारी किया.

इस वजह से बंद किया ऑनलाइन पेमेंट

पिछले कुछ समय से यूपीआई पेमेंट के जरिए कई फ्रॉड मामलों में हुई धोखाधड़ी के कारण उनके कई व्यापारियों के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे. विरोध में अब व्यापारी केवल क्रेडिट कार्ड और नकद भुगतान स्वीकार करेंगे. इंदौर के रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के 600 से अधिक व्यापारियों ने इस फैसले को समर्थन दिया है. 

ये भी पढ़ें :- भिखारी मुक्त इंदौर में फिर मिले मालामाल भिखारी! पर्स में पैसे देखकर फटी रह गई अधिकारियों की आंखें

एसोसिएशन ने सरकार से की ये मांग

इस फैसले से व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं में कमी आएगी और उनका व्यापार सुरक्षित रहेगा. एसोसिएशन ने सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की है. ऑनलाइन भुगतान के सिस्टम में सुधार करने और सुरक्षित लेन-देन का माहौल देने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए. जब तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई ठोस रणनीति तैयार कर इसका उपाय नहीं निकाला जाता. तब तक वह यूपीआई पेमेंट पर व्यापार नहीं करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कविता लिखी और हो गई कार्रवाई! मासूम के लिखे शब्दों पर सीएम यादव का एक्शन, अब होगा ये...