Wushu Championship 2025: सीधी के ड्राइवर की बेटी ने जीता सिल्वर मेडल, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में लहराया तिरंगा

Wushu International Championship Silver Medal in Madhya Pradesh: अपनी जीत पर प्रियंका ने कहा कि भारत की ओर से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीतने की खुशी कम है, क्योंकि गोल्ड मेडल पर नजर थी. फिर भी जो कुछ हासिल हुआ है, उसके लिए इसका श्रेय  माता-पिता व कोच मानिंद शेर अली खान, जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी को जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Wushu Championship: किसी ने सच ही कहा है, "मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इसे सीधी जिले की बेटी प्रियंका ने सच कर दिखाया है. प्रियंका ने एक बार फिर से भारत की ओर से खेलते हुए नाम रोशन किया है. बुशू इंटरनेशनल चैंपियन प्रतियोगिता (Bushu International Champion Competition) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) हासिल कर भारत का मान बढ़ाया है.

एथेंस ग्रीस में  28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित एक्रोपोलिस इंटरनेशनल ओपन वूशु  चैंपियनशिप में शामिल हुई और 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया. प्रियंका केवट इसके पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर चुकी हैं. एक बार फिर से भारत की ओर से खेलते हुए विश्व चैंपियन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं है.

14 देश के खिलाड़ियों ने लिया भाग

भारत के अलग-अलग राज्यों से कुल 25 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें एक खिलाड़ी वुशु की सीधी जिले मध्य प्रदेश की भी थी. इस प्रतियोगिता में 14 देश ने भाग लिया था, जिसमें इंडिया को 9 गोल्ड, 8 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए. 

Advertisement

प्रियंका केवट माता-पिता हुआ कोच को दिया श्रेय

अपनी जीत पर प्रियंका ने कहा कि भारत की ओर से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीतने की खुशी कम है, क्योंकि गोल्ड मेडल पर नजर थी. फिर भी जो कुछ हासिल हुआ है, उसके लिए इसका श्रेय  माता-पिता व कोच मानिंद शेर अली खान, जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी को जाता है. सीधी जिले की बेटी प्रियंका केवट के पिता शिवराज केवट और माता सोनिया केवट सीधी के पुराना स्टेट बैंक के पास पुलिस लाइन  में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Prahlad Patel Statement: जनता को भिखारी बोलकर फंसे मंत्री प्रहलाद पटेल, कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए कर दी ये बड़ी मांग

Advertisement

उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव एवं सभी खेल प्रेमियों सहित मध्य प्रदेश सहित सीधी में हर्ष व्याप्त है.

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : स्मिथ ने बताई सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हारने की वजह, बोले- अगर ये कर लेते तो मिल जाती जीत