Road Accident: गुजरात जा रही थी मजदूरों से भरी बस, असंतुलित होकर पलटी, मासूम बच्ची की मौत... 30 यात्री घायल

MP Road Accident: बड़वानी जिले में होली के दिन मजदूरों से भरी बस पलट गई. हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. बस में सवार 30 लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Barwani Bus Accident: बड़वानी हाईवे पर अनियंत्रित होकर बस पलटी

Barwani Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले में शुक्रवार, होली (Holi) की शाम को गुजरात जा रही मजदूरों से भरी बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में एक 16 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं करीब 30 लोग घायल हो गए. घायलों में महिला-पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं. हादसा बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाइवे-39 पर सिलावद-बड़वानी के बीच जुनाझिरा गांव के करीब हुआ. घायलों से मिलने के लिए सांसद और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे.

बड़वानी में अनियंत्रित होकर बस पलटी

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं

दोपहर के समय मजदूरों को लेकर बस पलसूद से निकली थी. शाम करीब 5 बजे जुनाझिरा गांव पहुंचने से पहले बस अनियंत्रित होकर रोड के साइड में अचानक पलट गई. फिलहाल, हादसा कैसे हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन, बस में सवार मजदूरों का कहना था कि बस तेज गति से जा रही थी. बस का चालक नशे में था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- रीवा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार अर्टिगा पुल से गिरी, तीन लोगों की मौके पर मौत

Advertisement

गंभीर घायलों को किया गया रेफर

हादसे के बाद घायलों को 8 से 10 एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों से सिलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, एसपी जगदीश डावर, एसडीएम भूपेंद्र रावत, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सिलावद अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Holi in MP: मालवा से लेकर बुंदेलखंड तक, एमपी में हर जगह दिखी रंग-गुलाल की धूम

Topics mentioned in this article