Crime News: 48 घंटे में पुलिस ने पकड़े हाईटेक झपटमार, ये सामान हुए बरामद

Burhanpur Police: बुरहानपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 48 घंटे के भीतर दो हाईटेक झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime News: 48 घंटे में पुलिस ने पकड़े हाईटेक झपटमार, ये सामान हुए बरामद

Burhanpur Crime News: पुलिस (Police) और साइबर सेल (Cyber Cell) की सतर्कता के चलते बुरहानपुर में हुई बड़ी वारदात का महज 48 घंटे में खुलासा हो गया. पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने तकनीकी जालसाजी और झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर करीब 1 लाख रुपये कीमत के मोबाइल और एसेसरीज हड़पने की कोशिश की थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने तकनीकी तरीके से झांसा देकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से मामला जल्दी सुलझ गया.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रेहान पिता शेख जाकिर (19 वर्ष), निवासी गुलशन मार्केट के पीछे हमीदपुरा, और उसका साथी हकीमुद्दीन पिता जफर अब्बास (22 वर्ष), निवासी हनुमान नगर लोधीपुरा, ने वारदात की योजना बनाई. रेहान के पास उसके दोस्त शाहिद उर्फ बल्लू का सिम कार्ड (मोबाइल नंबर 8817376513, 6268326188) पहले से मौजूद था. इसी सिम का इस्तेमाल कर रेहान ने अपने वीवो मोबाइल में फ्लिपकार्ट अकाउंट रजिस्टर्ड किया.

11 सितंबर 2025 को रेहान ने फ्लिपकार्ट से सैमसंग कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹45,242), मोटोरोला कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹49,398) और बोट कंपनी का एयरबर्ड (कीमत ₹1,258) ऑर्डर किया. यह सामान सलमान अंसारी निवासी हमीदपुरा वार्ड क्रमांक 20, टीपू सुल्तान रोड के नाम पर मंगवाया गया. कुल ऑर्डर की कीमत करीब ₹96,620 थी.

13 सितंबर को डिलीवरी बॉय सुभाष मेहरा (32), निवासी गोपाल नगर लालबाग, यह पार्सल लेकर बताए पते पर पहुंचा. वहां आरोपी रेहान और हकीमुद्दीन पहले से मौजूद थे. दोनों ने सुभाष को बातों में उलझाया और पार्सल हाथ में लेते ही बिना भुगतान किए अपनी स्कूटी (MP 68 2476) पर फरार हो गए.

पुलिस का एक्शन

डिलीवरी बॉय की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के निर्देशन में थाना गणपतिनाका और साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की.
सायबर टीम ने फ्लिपकार्ट से ऑर्डर की डिटेल और डिलीवरी से जुड़े इनपुट निकाले. मोबाइल नंबर, लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई. थाना प्रभारी गणपतिनाका की टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

क्या-क्या जप्त हुआ?

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया पूरा सामान बरामद किया.
•    सैमसंग मोबाइल – ₹45,242
•    मोटोरोला मोबाइल – ₹49,398
•    बोट एयरबर्ड – ₹1,258
कुल कीमत – लगभग ₹96,620

मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ थाना गणपति नाका में अपराध क्रमांक 197/25 दर्ज किया गया है. उन पर आईपीसी की धारा 392 (लूट) और अन्य संबंधित धाराओं में केस पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध ऑनलाइन ऑर्डर और गलत पते पर डिलीवरी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें. वहीं, ई-कॉमर्स कंपनियों से भी कहा गया है कि ऑर्डर वेरिफिकेशन सिस्टम को और मजबूत बनाया जाए ताकि अपराधियों को मौका न मिल सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें : पहले PM Awas योजना के तहत दिया आशियाना, अब अवैध बताकर 54 मकानों को ढहाने का थमा दिया नोटिस

यह भी पढ़ें : PM Mitra Park In MP: "धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में प्रोजेक्ट चीता के तीन साल; PM मोदी ने कूनो में छोड़े थे चीते, जानिए कैसे बढ़ा प्रदेश का गौरव

यह भी पढ़ें : ICC Rankings: कुलदीप और वरुण का कमाल; T20 रैंकिंग में लगाई छलांग, जानिए कौन किस पायदान पर