Received Order From Russia: हिंदुस्तानी खुशबू से गुलजार होगा रूस, अब सात समुंदर पार फैलेगी बुरहानपुर की महक

Essence Sticks Order From Russia: बुरहानपुर में स्व सहायता समूह में कार्यरत महिलाएं अगरबत्ती उद्योग में हाथ आजमाने का मौका मिलने से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि जैसे गर्मी की छुट्टियों में बच्चे ननिहाल जाकर खुश होते हैं, उसी तरह महिलाएं इस गर्मी अगरबत्ती बनाकर सात समंदर पार रूस भेजकर खुश होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Women working group of Burhanpur received order from Russia

Burhanpur Women Working Gruop: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के केले और हल्दी की रूस में खूब डिमांड है. अब जल्द रूस के घरों में बुरहानपुर जिले में निर्मित अगरबत्ती की खूशबू महकेगी. जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण पाकर उत्साहित हैं, जिन्हें अब रूस से अगरबत्ती निर्यात का आर्डर मिला है.

बुरहानपुर में स्व सहायता समूह में कार्यरत महिलाएं अगरबत्ती उद्योग में हाथ आजमाने का मौका मिलने से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि जैसे गर्मी की छुट्टियों में बच्चे ननिहाल जाकर खुश होते हैं, उसी तरह महिलाएं इस गर्मी अगरबत्ती बनाकर सात समंदर पार रूस भेजकर खुश होंगी.

BSC सेकेंड ईयर परीक्षा का प्रश्न, 'रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है?' भड़के छात्र और इतिहास-प्रेमी

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद कर रहा है प्रशासन

गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को स्व सहायता समूह को माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया है .इस ऐलान के बाद शासन से लेकर प्रशासन द्वारा कामकाजी महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए तरह तरह के प्रशिक्षण, स्वरोजगार के लिए लोन जैसी सहायता कर रहे है.

गांव की स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिला अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण

रिपोर्ट के मुताबिक हाल में बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत अडगांव की स्व सहायता समूह को महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के बाद भारत रूस मैत्री संगठन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम ने इन महिलाओ से संपर्क किया और उन्हें शुरूआत में एक क्विंटल कच्चे माल का अगरबत्ती बनाने का ऑर्डर दिया है.

Virtual Love: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार और धोखा...युवती को वर्चुअल फ्रेंडशिप ने कहीं का नहीं छोड़ा!

PM मोदी ने पिछले दिनों देश की महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से लखपति दीदी बनाने का ऐलान के बाद आजीविका मिशन द्वारा नियुक्त संस्थानों द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसका परिणाम है कि बुरहानपुर की महिलाओं को रूस से अगरबत्ती का ऑर्डर मिला है.

रूस से मिला 1 क्विंटल अगरबत्ती का ऑर्डर, महिलाएं दे रही हैं प्रधानमंत्री को दिया श्रेय

स्व सहायता समूह की महिलाएं रूस से मिले 1 क्विंटल अगरबत्ती के ऑर्डर से बेहद खुश हैं. महिलाओं ने बताया कि रूस से मिले आर्डर को जल्द पूरा करने के लिए महिलाएं एकजुट होकर अगरबत्ती निर्माण में जुट गईं हैं, एक छोटे से गांव में निर्मित अगरबत्ती विदेश में निर्यात होना महिलाओं के लिए सपने जैसा है. इसके लिए वो पीएम मोदी को पूरा पूरा श्रय दे रही हैं.

Advertisement

गांव की अगरबत्ती रूस जाएगी तो अडगांव ही नहीं,, प्रदेश और देश का नाम रोशन होगा

ग्राम पंचायत अडगांव के किसान भी पीछे नहीं हैं, वो महिलाओं के काम में मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांव की बनी अगरबत्ती रूस जाएगी तो इससे उनके गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन होगा और आने वाले दिनों दूसरे देशों से भी ऑर्डर मिलेगा. इससे महिलाओ को अच्छा रोजगार मिलेगा और महिलाए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी.

Fake Officer: चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा फर्जी अधिकारी, ग्रामीणों ने दबोचकर सिखा दिया सबक

रूस से मिले 1 क्विंटल अगरबत्ती के ऑर्डर से बेहद खुश हैं. महिलाओं ने बताया कि आर्डर को जल्द पूरा करने के लिए महिलाएं एकजुट होकर अगरबत्ती निर्माण में जुट गईं हैं, गांव में निर्मित अगरबत्ती विदेश में निर्यात होना सपने जैसा है, जिसके लिए वो पीएम मोदी को पूरा पूरा श्रय दे रही हैं.

स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका मिशन द्वारा नियुक्त संस्थानों ने दिया प्रशिक्षण

उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों देश की महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया था. इसी क्रम में आजीविका मिशन द्वारा नियुक्त संस्थानों ने महिलाओं को स्वरोजगार के प्रशिक्षण दिया गया.  इसका परिणाम है कि बुरहानपुर के अडगांव की महिलाओं को रूस से अगरबत्ती बनाने का ऑर्डर मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पांच साल अफेयर, फिर शादी से मुकर गया प्रेमी, प्रेमिका आधी रात पहुंच गई थाने