Bulldozer Action: विदिशा में फिर चला फसलों पर बुलडोजर! 255 हेक्टेयर भूमि कराया गया मुक्त

Bulldozer Action in Madhya Pradesh: विदिशा जिले में प्रशासन की टीम ने लटेरी वन परिक्षेत्र में वन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अवैध अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर चला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bulldozer Action in Vidisha: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में गुरुवार को एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) खेतों तैयार खड़ी फसलों पर चला.  इस दौरान वन विभाग, राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से 255 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया.

प्रशासन की टीम ने लटेरी वन परिक्षेत्र में वन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अवैध अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर चला. इसके अलावा, 255 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर खड़ी फसल पर भी ट्रैक्टर चलाकर उसे मुक्त कराया गया.

Advertisement

लंबे समय से था कब्जे में

विदिशा जिले के लटेरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग, राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में 4 और 5 मार्च को दो दिनों तक कार्रवाई की, जिसमें कुल 255 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यह क्षेत्र लंबे समय से वन माफियाओं के कब्जे में था, वहां अवैध फर्नीचर निर्माण, सागौन तस्करी और अवैध खेती जैसी गतिविधियां संचालित हो रही थीं. प्रशासन ने  150 हेक्टेयर की एक और 105 हेक्टेयर की दूसरी भूमि से कब्जा हटाया. इस दौरान बड़ी संख्या में बुलडोजर और प्रशासनिक बल मौजूद रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- खौफनाक! एक ही फंदे से लटक रही थीं दो लाशें, लिपटे मिले युवक और युवती; बरगद का पेड़ बना मौत का गवाह

वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक तरुण कुमार कौरव ने बताया कि हमारी टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया है. यह मुहिम अभी आगे और भी जारी रहेगी. वन माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Paddy Procurement: खुले आसमान के नीचे लावारिश पड़ा है लाखों क्विंटल धान, उड़ी धान उपार्जक केंद्रों की नींद

Topics mentioned in this article