Bulldozer Action: जनसुनवाई में पहली बार हुआ ऐसा, शिकायत मिलते ही पहुंच गए अफसर, 70 बीघा जमीन कराया कब्जा मुक्त

Shivpuri News: यह अनोखा मामला शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से सामने आया. शायद यह पहली बार है, जब प्रशासन इतनी जल्दी किसी शिकायत पर हरकत में आया हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bulldozer Action in Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में जैसे ही स्थानीय प्रशासन के सामने यह जानकारी आई कि दबंगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है, तो सरकारी अफसर जनसुनवाई कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर दबंगों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी मुहिम अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंच गए. इसके बाद करीब 70 बीघा से ज्यादा जमीन पर अतिक्रमण खाली करवा लिया.

70 बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त

 यह अनोखा मामला शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से सामने आया. शायद यह पहली बार है, जब प्रशासन इतनी जल्दी किसी शिकायत पर हरकत में आया हो. दरअसल, मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि तहसील कोलारस के गांव पंडोरी (खरई सर्कल) में पूर्व सरपंच भत्तु उर्फ भारत यादव ने सर्वे क्रमांक 34 और 36 की 70 बीघा से अधिक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है. बस क्या था, मामला संज्ञान में आते ही जिला कलेक्टर तुरंत हरकत में आए और अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही तुरंत मौके के लिए अतिक्रमण विरोधी दस्ता रवाना हो गया, जहां कलेक्टर के निर्देश के मुताबिक एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव और पुलिस बल की उपस्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर  शासन के कब्जे में दोबारा ले ली गई.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा ₹140 करोड़ तक अनुदान

अपने आप में यह अलग और अनोखा मामला है, जब जिला प्रशासन ने इतनी जल्दी हरकत में आकर किसी जमीन को खाली करवाने पहुंच गया हो. वह भी तब, जब जनसुनवाई कार्यक्रम में अफसर के सामने सैकड़ों आवेदन और शिकायतें मौजूद रहती हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP Laptop Yojana: 12th के इन बच्चों को फ्री लैपटॉप, CM मोहन यादव इस तारीख को देंगे सौगात

Advertisement
Topics mentioned in this article