MP के मुलताई में गरजा बुलडोज़र, JCB से रौंदी गई अवैध दुकानें और गुमठियां

Bulldozer Action in MP : प्रशासन ने JCB मशीनों की मदद से दुकानदारों के अवैध शेड और सड़क पर किए गए कब्जों को तोड़ा. इससे पहले दुकानदारों को बार-बार समझाया गया था और नोटिस भी दिया गया था. लेकिन कई दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP के मुलताई में गरजा बुलडोज़र, JCB से रौंदी गई अवैध दुकानें और गुमठियां

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की पवित्र नगरी मुलताई में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया. मुलताई के बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने का फैसला किया गया. दो दिन पहले ही प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को जगह खाली करने का आदेश दिया था. इसके बाद, गुरुवार को प्रशासन ने 50 से ज्यादा कच्ची और पक्की दुकानों को तोड़ दिया.

कई गुमठियों को भी हटाया गया

अवैध रूप से लगाए गए ठेले और गुमठियों को भी हटाया गया. प्रशासन का कहना है कि यह अभियान पवित्र नगरी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाया गया है. कार्यवाही के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध किया. वे अपने सामान और दुकानों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अभियान पूरा किया.

अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

बुलडोज़र चलने से अतिक्रमणकारियों में डर का माहौल है. जो लोग अब तक सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे थे. बताया जा रहा है कि कदम शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए उठाया गया है. दरअसल, हर साल नगर निगम केवल नोटिस देकर रस्म अदायगी करती थी... लेकिन अब इसके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें : 

JCB चलाने गए सरकारी अफसरों पर टूट पड़ी महिलाएं.... उल्टे पैर भागे अधिकारी !

MP के इस जिले में होगा बुलडोजर एक्शन ! कुल 144 मकानों पर चलेगी JCB

छत्तीसगढ़ में गरजा बुलडोज़र, सुंदर बनेगा शहर ! JCB से रौंदी गई अवैध दुकानें

हाजी शहजाद के जिस 10 करोड़ के बंगले पर चला बुलडोजर, जानें- क्या थी उसकी खासियत

प्रशासन ने JCB मशीनों की मदद से दुकानदारों के अवैध शेड और सड़क पर किए गए कब्जों को तोड़ा. इससे पहले दुकानदारों को बार-बार समझाया गया था और नोटिस भी दिया गया था. लेकिन कई दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा.

Advertisement
Topics mentioned in this article