Bull Attack: सांड से भिड़ गया शराबी, मौके पर हो गई मौत, देखिए Viral Video

Jabalpur News: वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से सांड से भिड़ने की कोशिश कर रहे शख्स को सांड ने अपनी सींग में फंसाकर उठता है और एक जोरदार पटकनी देता है. जिससे व्यक्ति सिर के बाल जमीन पर गिरता है और फिर वह दोबारा नहीं उठ पाता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bullfighting : जबलपुर (Jabalpur) के कैंट थाना (Police Station) क्षेत्र के गैरिसन ग्राउंड (Garrison Ground) में एक शराबी युवक की सांड (Bull Attack) के हमले में मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांड को गुस्से में युवक पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत गैरिसन ग्राउंड में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की खबर मिली थी, मौके पर जब पुलिस (Police) पहुंची तो भीषण ठंडी में सिर्फ कच्छा पहने एक युवक की लाश पड़ी थी, आसपास पूछताछ करने पर भी पुलिस को कोई भी सूत्र हाथ नहीं लगे ना ही कोई मृतक की पहचान हो पा रही थी.

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद पता चला मौत का कारण 

पहले पुलिस को लगा कि ठंड के कारण युवक की मौत हो गई है, लेकिन लेकिन बाद में जब इससे जुड़े वीडियो सामने आए तो पता चला कि शराब के नशे में धुत्त इस युवक ने सांड को छेड़ने की कोशिश की. इससे गुस्साए सांड ने युवक को अपने सींगों में फंसा लिया और जमीन पर जोर से पटक दिया. पहली ही पटकनी में युवक की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं.

पुलिस ने ये कार्रवाई की

घटना की सूचना मिलने के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि जंगली या पालतू जानवरों को उकसाने या छेड़ने का नतीजा कितना खतरनाक हो सकता है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों में सावधानी बरतें और जानवरों को परेशान न करें. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : दिव्यांगता को लगेंगे पंख, दिव्यांग बच्चे हवाई जहाज से आज करेंगे जबलपुर से इंदौर की यात्रा

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: कहां किस वर्ग से बनेंगे महापौर व अध्यक्ष? आज फाइनल हो जाएगी आरक्षण प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : हर घर लखपती योजना! SBI ने लॉन्च की दो नई डिपॉजिट स्कीम, पूरी डीटेल्स जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandana Yojana: 651.62 करोड़ रुपए से लगभग 70 लाख चेहरों पर आयी मुस्कान, 11वीं किस्त जारी