MP: दो विधानसभा सीटों के लिए 6 लाख से ज़्यादा वोटर्स डालेंगे वोट,निर्वाचन आयोग ने दी ये जानकारी

MP News: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए तारीखों के ऐलान के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी प्रेस कांफ्रेस कर विस्तृत जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों में उप चुनावों की घोषणा हो मंगलवार को हो गई थी.आज बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर दोनों विधानसभा के कुल केंद्रों, वोटर्स की संख्या से लेकर अन्य जानकारी दी है. 

दी ये जानकारी 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने कहा कि  दोनों सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम तय किए जाने के बाद यहां चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 से नाम-निर्देशन पत्र भरें जाएंगे.  नाम- निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक वापस लिए जा सकेंगे.  मतदान 13 नवम्बर 2024 को एवं मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: नोटों के बंडल के साथ भाजयुमो के इस युवा नेता का Video Viral, पूर्व CM भूपेश ने कही ये बात

Advertisement

दोनों सीटों पर इतने वोटर्स

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है. जबकि  बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 363 है. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 2,54,647 है, इसमें महिला मतदाता 1,21,091 है, पुरुष मतदाता 1,33,554 है थर्ड जेण्डर मतदाता 02 है. जबकि यहां सर्विस मतदाताओं की संख्या 103 है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुदनी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 2,76,397 है, इसमें महिला मतदाता 1,33,280 है, पुरुष मतदाता 1,43,111 है ,थर्ड जेण्डर मतदाताओं की 06 है. सर्विस मतदाताओं की संख्या 194 है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें जब रॉकी से सिंधिया ने मिलाया हाथ और कहा 'शाबाश', जानें ज्योतिरादित्य के इस नए दोस्त के बारे में 

Topics mentioned in this article