'केवल भय फैलाने...' दिग्विजय सिंह की नसीहत पर शिवराज के बेटे का पलटवार

Digvijay Singh vs Karthikeya Singh Chauhan: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने बुधनी में एक बयान दिया था, जो जमकर वायरल हुआ. जिसपर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी कार्तिकेय को जमकर क्लास लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Budhni By-election 2024: मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अब राजनीति चरम पर पहुंच गया है. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने एक चुनावी रैली में कुछ ऐसा कह दिया कि उनके बयान को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्नेव मुख्यमंत्री ने उन्हें नसीहत दे दी. हालांकि अब कार्तिकेय सिंह ने पलटवार किया है.

दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत

मध्य प्रदेश के बुधनी में उपचुनाव के लिए चुनावी रैली में कार्तिकेय ने भाषण दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि अगर भाजपा इस सीट से नहीं जीती तो क्षेत्र को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस भाषण के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ‘एक्स' पर कहा कि उन्हें अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीख लेनी चाहिए और इस तरह की टिप्पणियों से बचना चाहिए.

दिग्विजय सिंह पर कार्तिकेय का पलटवार

अब दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कार्तिकेय ने कहा, 'मैं दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं. वह दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वो केवल भय फैलाने का काम करते हैं. बुधनी के लोग कांग्रेस के शासन से डरते हैं, जब मध्य प्रदेश बर्बाद हो गया था.' कार्तिकेय ने कहा, 'हम उनसे सीखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए कोई सार्थक काम नहीं किया.'

13 नवंबर को होना है मतदान

बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान के बुधनी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: रतन टाटा की 10, 000 करोड़ की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी ? जानिए 'उसूलों' वाली अनोखी वसीयत में क्या है?