Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को 11 बजे बजट पेश किया, जिसे कांग्रेस नेताओं ने निराशाजनक बताया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के बजट ने हर बार निराश किया है. वहीं, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मध्यम वर्ग को आयकर में जो छूट दी गई है, वह ऊंट के मुंह में जीरा से अधिक कुछ नहीं है.
क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्य जीतू पटवारी ने कहा कि देश गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के चिंताजनक दौर में दाखिल हो चुका है! लेकिन, भाजपा लूटने और बेचने में लगी हुई है. मोदी सरकार के बजट ने हर बार देश को निराश ही किया है. कम से कम इस बजट में किसानों की समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए.
मध्य प्रदेश कर्ज के दलदल में डूब रहा
कमलनाथ सिंह ने बताया, केंद्र सरकार का आज पेश किया गया बजट निराशाजनक है. मध्य प्रदेश के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले से ही लचर है और प्रदेश लगातार कर्ज के दलदल में डूबता जा रहा है.
मध्य प्रदेश के किसानों को गेहूं और धान का बड़ा हुआ एमएसपी देने, किसानों की आमदनी दुगनी करने, लाडली बहनों को 3000 रपुये महीने देने जैसे वादों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को कोई मदद नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण ने 8वीं बार पेश किया बजट, यहां जानें सबकुछ
प्रदेश के नौजवानों के रोजगार, बुनियादी ढांचा विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी मध्य प्रदेश खाली हाथ ही रहा है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी बजट में कुछ नहीं है. मध्यम वर्ग को आयकर में जो छूट दी गई है, वह ऊंट के मुंह में जीरा से अधिक कुछ नहीं है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ने बजट को बताया निराशाजनक
बजट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धनेंद्र साहू ने इस बजट को निराशाजनक बजट बताया है. उन्होंने कहा बजट में कि गरीबों, मजदूरों, किसानों और छोटे व्यवसाइयों को कोई राहत नहीं मिली है. उन्होंने इनकम टैक्स में दी गई राहत को सही फैसला बताया है.