6 'शैतानों' ने ईंट-पत्थरों से कुचलकर की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या,अंधविश्वास की ये बड़ी वजह आई सामने

Brutal Murder Case : जादू-टोने के शक के चलते छह आरोपियों ने एक 60 साल की बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या कर दी. आरोपियों ने ईंट और पत्थरों से बेहद ही बुरी तरह से महिला को कुचला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Brutal Murder In Mandla : मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक 60 साल की बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जादू टोने के शक पर एक 60 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की इस वारदात के 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया.

हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. हत्यारों ने न सिर्फ इंट पत्थरों से कुचलकर महिला की हत्या की बल्कि शव को घटना स्थल से 40 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, तो हमने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि हत्या की वारदात के पहले गांव के 6 लोग शराब के नशे में मृतिका से वाद विवाद कर रहे थे, और कह रहे थे कि तो जादू टोना करती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Pahalgam : MP में आतंक का फूंका गया पुतला, मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे

Advertisement

6 ग्रामीणों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया

शक के आधार पर जब उक्त ग्रामीणों से पूछताछ की गई, तो उक्त 6 ग्रामीणों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और इन आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि मोतीनाला थाना पुलिस ने मृतिका के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Admission Alert: सीएम राइज स्कूल में सिर्फ इन बच्चों को ही मिलेगा दाखिला, शिक्षा विभाग ने बदल दिए नियम!